मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में कोरोना संक्रमित 60 नए मामले आए सामने, कुवैत से आए 18 यात्री भी पॉजिटिव - 37 deaths due to corona in Bhopal

भोपाल में शनिवार को 60 संदिग्धों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद आंकड़ें बढ़कर 981 हो गए हैं. वहीं अब तक 38 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है.

60 new corona positive found in Bhopal
भोपाल में 60 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

By

Published : May 16, 2020, 11:46 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में शनिवार को कुल 60 संदिग्धों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसमें 42 भोपाल से हैं और 18 कुवैत से आए यात्रियों की जांच रिपोर्ट शामिल है. राजधानी में 42 मरीजों में सबसे ज्यादा मरीज हॉटस्पॉट जहांगीराबाद से आए हैं, जिनकी संख्या 16 है. वहीं पिछले दिनों कुवैत और दूसरे देशों से आए 240 यात्रियों में से 18 यात्रियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. यह सभी यात्री पहले से ही क्वॉरेंटाइन में हैं.

कुवैत से आए 18 यात्री कोरोना पॉजिटिव

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक शनिवार को 1035 सैंपल में से 60 सैंपल पॉजिटिव आए हैं, इनमें से 18 मरीज विदेश से आए यात्री हैं. साथ ही भोपाल में पॉजिटिव मिले मरीजों में हॉटस्पॉट जहांगीराबाद के अलावा शहर के सुभाष नगर और ऐशबाग क्षेत्र से पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनमें 1 महीने का बच्चा भी शामिल है. वहीं इसके अलावा एम्स भोपाल से एक जूनियर पीजी डॉक्टर की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

साथ ही पिछले दिनों 2 मौतें दर्ज की गई थी, जिनकी भी रिपोर्ट शनिवार को कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. मृतकों में एक मजदूर है जिसका मुंबई से लौटते हुए एक्सीडेंट हो गया था. मजदूर को गंभीर हालत में हमीदिया अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां उसकी सर्जरी होनी थी और सर्जरी से पहले ही उसकी मौत हो गई.

जिसके बाद एहतियात के तौर पर उसका सैंपल लिया गया था, जो शनिवार को पॉजिटिव पाया गया है. इसके अलावा एक महिला की भी शुक्रवार देर रात हमीदिया में मौत दर्ज की गई, जिसकी रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई है. वहीं मृतक महिला को सांस लेने में तकलीफ के चलते हमीदिया अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

इसके अलावा एक और मौत आज दर्ज की गई है, पिछले 2 दिनों में कोरोना से 3 मौतें शहर में दर्ज की गई हैं. आंकड़ों की बात करें तो भोपाल में अब तक 981 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. जिनमें से 38 की मौत दर्ज की गई है. वहीं चिरायु अस्पताल से शनिवार को कुल 32 मरीजों को कोरोना वायरस से मुक्त होने के बाद डिस्चार्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details