भोपाल. देश में कोरोना संक्रमण की दर अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में देश में संक्रमण के 1 लाख 31 हज़ार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. देश में जिन राज्यों में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है उनमें मध्य प्रदेश टॉप पर है. कोरोना के बढ़ते मामलों ने मध्य प्रदेश सरकार की चिंता भी बढ़ा दी है. कोरोना कर्फ्यू नहीं लगाने की पक्षधर मध्य प्रदेश सरकार अब कोरोना कर्फ्यू लगाने पर मजबूर हो गई है. जिसके चलते आज शाम 6 बजे से मध्य प्रदेश के सभी शहरों में 60 घंटे का कोरोना कर्फ्यू लग गया है. ये कोरोना कर्फ्यू 60 घंटे का होगा यानी शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक ये जारी रहेगा.
कहीं 60 घंटे तो कहीं 7 दिन का कोरोना कर्फ्यू
एक तरफ जहां आज शाम से दमोह को छोड़कर प्रदेश के सभी शहरों में 60 घंटे का कोरोना कर्फ्यू लग गया है. दूसरी तरफ कुछ शहर ऐसे हैं जहां पहले से कोरोना कर्फ्यू लगा है या फिर 60 घंटे से ज्यादा के कोरोना कर्फ्यू का ऐलान किया जा चुका है. शाजापुर में पिछले 3 दिनों से कोरोना कर्फ्यू जारी है, जो अब सोमवार सुबह तक जारी रहेगा. छिंदवाड़ा में गुरुवार रात से सात दिन का कोरोना कर्फ्यू लगा दिया गया है. इसके अलावा राजधानी भोपाल के कोलार क्षेत्र में और रतलाम जिले में 9 दिनों का कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है.. साथ ही खरगोन, कटनी और बैतूल में सात दिन कोरोना कर्फ्यू रहेगा.
9 से 17 अप्रैल तक कटनी में रहेगाकोरोना कर्फ्यू
कोलार-शाहपुरा में 9 दिनों का कोरोना कर्फ्यू