मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

6 साल की बच्ची ने कोरोना को दी मात, डॉक्टर ने दिया गिफ्ट, लोगों ने फूलों से किया स्वागत - Corona in bhopal

राजधानी भोपाल में एक 6 साल की मासूम बच्ची कोरोना वायरस को हराकर स्वस्थ हो गई, डिस्चार्ज होने पर एम्स के डायरेक्टर ने उसे गिफ्ट देकर सम्मानित किया, तो वहीं घर पहुंचने पर भी कॉलोनी वासियों ने इस नन्हीं कोरोना वॉरियर का फूलों से स्वागत किया.

6-year-old-girl-beats-corona-and-discharged-from-hospital
6 साल की बच्ची ने कोरोना को दी मात,

By

Published : May 20, 2020, 9:20 AM IST

Updated : May 20, 2020, 2:39 PM IST

भोपाल। राजधानी में कोरोना वायरस के मरीज भले ही बढ़ते जा रहे हों, लेकिन स्वस्थ होने वाले मरीजों की तादाद भी तेजी से बढ़ रही है, जो राजधानी के लोगों के लिए एक अच्छा संकेत है. साकेत नगर में रहने वाली 6 वर्षीय बच्ची कोरोना वायरस के मात देकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुई, तो डॉक्टर ने उसे गिफ्ट देकर सम्मानित किया. घर पहुंचने पर कॉलोनी के लोगों ने भी इस नन्हीं कोरोना वॉरियर का फूलों से स्वागत किया.

6 साल की बच्ची ने कोरोना को दी मात,

एम्स से देर शाम 6 साल की बच्ची को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है, बच्ची के साथ ही एम्स की एक नर्सिंग ऑफिसर और एक चार महीने की बच्ची ने भी कोरोना की जंग जीती हैं, कोरोना को हराने वाले तीनों योद्वाओं को एम्स के डॉयरेक्टर डॉ. सरमन सिंह ने अपनी ओर से गिफ्ट देकर सम्मानित किया. सभी स्वस्थ हुए मरीजों से घर पर रहने की अपील भी की है.

6 साल की बच्ची ने कोरोना को दी मात,

6 साल की बेटी जब एम्स से डिस्चार्ज होकर साकेत नगर स्थित अपने घर पहुंची, तो पूरी कॉलोनी के लोगों ने अपने घर के दरवाजों पर खडे़ होकर तालियां और थालियां बजाते हुए उसका फूलों से स्वागत किया.

Last Updated : May 20, 2020, 2:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details