भोपाल । राजधानी में लॉकडाउन में राहत मिलने के बाद से शहर में आवाजाही बढ़ गई है. बाजारों में पहले की तरह फिर से चहल-पहल दिखने लगी है. पुलिस को आशंका है कि आवाजाही बढ़ने से अपराध का ग्राफ भी बढ़ेगा. लिहाजा पुलिस ने एक बार फिर 'भोपाल आई अभियान' के तहत मॉनिटरिंग शुरू कर दी है.
'भोपाल आई अभियान' के तहत अपराधियों पर रहेगी नजर, राजधानी में लगे 6 हजार से ज्यादा CCTV कैमरे
भोपाल में पुलिस ने 'आई' अभियान के तहत शहर में अपराधों को कम करने के लिए CCTV लगवाए हैं. अधिकारियों ने शहरवासियों से अपील की है कि घर, दुकान के बाहर कैमरे लगवाएं, जिससे अपराधियों को पकड़ने में मदद मिल सके.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक भोपाल शहर में अब तक मकान, दुकान और अन्य जगहों पर 6 हजार से ज्यादा CCTV इंस्टॉल कर आई अभियान से जोड़े गए हैं, जिसकी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. पुलिस अधिकारियों ने भोपाल वासियों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा तादात में अपने घरों, गलियों और दुकानों के बाहर कैमरे लगाकर आई अभियान से जुड़ें.
बता दें कि आई अभियान के तहत शहर में कई जगह CCTV लगाए गए हैं, जिससे पुलिस को किसी भी अपराध के मामले में अपराधियों तक पकड़ने में मदद मिलती है.