भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण के इलाज को लेकर आशा की एक नई किरण जागी है. आज भोपाल के शासकीय होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय से कोरोना पॉजिटिव के 6 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं. ये सभी मरीज 14 मई को अस्पताल में भर्ती हुए थे. यहां सभी का होम्योपैथिक पद्धति से इलाज किया गया.
कोरोना से जंग जीत कर 6 मरीज लौटे घर, होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय में चल रहा था इलाज
भोपाल में आज होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय से कोरोना पॉजिटिव के 6 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. इनमें दो बच्चे भी शामिल हैं.
राजधानी का शासकीय होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय, जो प्रदेश के हौम्योपैथिक अस्पताल कोविड-19 सेंटर के रूप में कार्य कर रहा है. आज हौम्योपैथिक अस्पताल से कोरोना के 6 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों के लिए रवाना हुए है. इनमें दो बच्चे भी शामिल हैं. ये सभी कोरोना पॉजिटिव मरीज 14 मई को अस्पताल में भर्ती हुए थे. जिसके बाद चिकित्सकों ने हौम्योपैथिक दवाइयों से सभी का इलाज किया.
10 दिन चले इलाज के बाद आज सभी मरीज पूरी तरह स्वस्थ्य हो गए हैं और सभी डिस्चार्ज होकर घर रवाना किए गए हैं. भोपाल का शासकीय होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय प्रदेश का एक मात्र ऐसा अस्पताल है, जिसे कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. अब इन मरीजों के ठीक होने के बाद प्रदेश में कोरोना को लेकर आशा की एक नई किरण जागी है.