भोपाल। राजधानी भोपाल में लगातार लोगों की लापरवाही की वजह से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. साथ ही उतनी ही तेजी से कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है, जिसकी वजह से सरकार की चिंता भी बढ़ गई है क्योंकि पिछले एक हफ्ते में प्रदेश में तेजी से संक्रमितों की मौत हुई है, जबकि शहर में पिछले एक सप्ताह में 20 से ज्यादा मरीजों की मौत हुई है.
भोपाल में 24 घंटे में 6 कोरोना मरीजों की मौत, अब तक 296 की मौत - Data of infected patients 11067
भोपाल में लोगों की लापरवाही के कारण संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ रहा है, पिछले 24 घंटो में 6 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है, जिसके बाद अब तक मरने वालों की संख्या 296 हो गई है.
भोपाल में पिछले 24 घंटे में 6 मरीजों की संक्रमण की वजह से मौत हो गई, जिसके बाद मरने वालों की संख्या 296 हो गई है, शहर में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 11067 तक पहुंच चुका है, लॉकडाउन के दौरान संक्रमित मरीजों की संख्या इतनी तेजी से नहीं बढ़ रही थी, लेकिन अनलॉक की शुरुआत के साथ ही ये संख्या धीरे-धीरे बढ़ने लगी. हालांकि सरकार ने टेस्टिंग की संख्या भी बढ़ाई है, जिससे ज्यादा संख्या में संक्रमित मरीज मिल रहे हैं.
शहर में आर्थिक गतिविधियां पूरी तरह से शुरु हो चुकी हैं, स्वास्थ्य विभाग एवं गृह विभाग ने भी आदेश जारी कर रविवार को लगने वाले लॉकडाउन को भी समाप्त कर दिया है. ऐसी स्थिति में लोग भी लापरवाही कर रहे हैं, जिसकी वजह से शहर में संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. वहीं कोरोना संक्रमण का असर चिकित्सीय कार्य में लगे डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ में भी तेजी से फैल रहा है. बुधवार रात गांधी मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. अरुणा कुमार की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है, इस तरह सिर्फ 2 दिन में ही शहर के 6 डॉक्टर कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं.