मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में रविवार को दर्ज हुए अपहरण के 8 मामले, 6 को ट्रेस करने का पुलिस ने किया दावा

भोपाल में रविवार को शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में 8 नाबालिग बच्चों के अपहरण का मामला दर्ज किया गया है, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छह बच्चों को ट्रेस करने का दावा किया है.

6-children-traced-in-kidnapping-case-in-bhopal
अपहरण के मामले में 6 बच्चें हुए ट्रेस

By

Published : Feb 23, 2020, 11:52 PM IST

भोपाल। रविवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब भोपाल के अलग-अलग थाना क्षेत्र में 8 नाबालिग बच्चों के अपहरण का मामला दर्ज हुआ. ईटीवी भारत में खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन बच्चों को ढूंढने में लग गया. शाम तक पुलिस ने छह बच्चों को ट्रेस करने का दावा किया है.

पुलिस का कहना है कि, नाबालिगों को कोई अपहरण करके नहीं ले गया था. हालांकि सब परिजनों की डांट और अन्य कारणों से इधर उधर चले गए थे. इस मामले में पुलिस का कहना है कि, सभी बच्चों को जल्द ही ट्रेसकर लिया जाएगा.

पुलिस ने किया छह बच्चों को ट्रेस

क्या कहती हैं मनोचिकित्सक

मनोचिकित्सक रूमा भट्टाचार्य ने बताया कि, आज के समय पेरेंटिंग सिस्टम ही गलत हो गया है. माता- पिता दो तरह से बच्चों को पालते हैं. पहला कि वो जब बच्चा जन्म लेता है और जब तक होश नहीं संभालता तब तक उसकी सारी इच्छा पूरी करते हैं. जिसके फसस्वरुप जब बच्चों कि मांगे पूरी नहीं होती हैं, तो वो अपने परिजनों को छोड़ कर भाग जाते हैं.

बच्चों को नहीं मिल पा रही सही पेरेंटिंग

वहीं दूसरें पेरेंटिंग सिस्टम में माता पिता अपने बच्चों को शुरू से ही डांटते रहते हैं, जिसके चलते जब वो अपने दोस्तों के बीच जाता है, तो वो एक अलग तरह की सोच में रहता है. वो अपने दोस्तों के माता-पिता को देखता है तो वह एक अपने माता पिता के ऊपर गलत धारणा बना लेता है. जिसके चलते वो परेशान होकर घर छोड़कर चला जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details