मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

LIVE UPDATE:बजट सत्र का 5वां दिन, कार्यवाही फिर हुई शुरु - 5th day of assembly budget

बजट सत्र
बजट सत्र

By

Published : Feb 26, 2021, 11:16 AM IST

Updated : Feb 26, 2021, 5:18 PM IST

13:24 February 26

सदन में फीस वसूल पर बोले सीएम

मुख्यमंत्री ने सदन में कहा किशिकायत सामने आ रही है कि निजी स्कूल परीक्षा के समय पूरी फीस वसूल रहे हैं, ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि ऐसी गड़बड़ी न हो.

12:14 February 26

मुख्यमंत्री का वक्तव्य शुरू

  • मुख्यमंत्री ने कहा कि सदस्यों ने कई गंभीर सुझाव दिए हैं, उन्हें शामिल किया जाएगा
  • सकारात्मक आलोचना का भी स्वागत है
  • कमलनाथ द्वारा अभिभाषण पर टिप्पड़ी पर सीएम का सदन में जवाब
  • प्रस्तावित शब्द का उपयोग कमलनाथ सरकार द्वारा किया गया था बजट में
  • शिवराज ने कहा मुझे कांग्रेस का बचन पत्र भी याद है
  • मोदी नाम ही ऐसा है कि बार-बार नाम लेने की इच्छा होती है

12:10 February 26

विधानसभा में उठा इंदौर में अवैध टावर का मामला

  • BJP विधायक महेंद्र हार्डिया ने विधानसभा में इंदौर में अवैध टावर का मामला उठाया
  • इंदौर के क़ृषि विहार कॉलोनी और आसपास की कई कॉलोनियों में कई अवैध टावर लगे होने से बढ़ रहा कैंसर का खतरा
  • नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बीजेपी विधायक की उपस्थिति में जांच कराने के आदेश दिए

11:38 February 26

विधानसभा अध्यक्ष ने कही जांच कराने की बात

  • पिपरिया विधायक ने कहा क्षेत्र में 163 किसानों की पानी की मोटर की जांच के बाद भार में कमी की गई
  • बिजली माफिया के खिलाफ कार्रवाई की जाती है

विधानसभा अध्यक्ष ने कही जांच कराने की बात

  • विधानसभा अध्यक्ष ने कहा 'मैं भी बिजली कंपनियों का भुगत भोगी हूं'
  • नई मोटर का भी बिजली कंपनियां ज्यादा भार से बिल लेती हैं. मंत्री मामलों की जांच कराएं

11:32 February 26

सदन में उठा बिजली के बिल में गड़बड़ी का मामला

  • पिपरिया विधायक विजयपाल सिंह ने उठाया मामला
  • बिजली कंपनियां कम हॉर्स पावर के मोटर का हॉर्स पावर ज्यादा दिखा कर वसूल रही बिजली बिल
  • ऊर्जा मंत्री ने कहा कराई जाएगी मामले की जांच

11:16 February 26

प्रश्नकाल शुरू

  • विधानसभा में प्रश्नकाल शुरू

10:19 February 26

विधानसभा की कार्यवाही शुरू

मध्यप्रदेश विधानसभा बजट सत्र का आज पांचवा दिन है. आज विधानसभा सत्र में 7 विधानसभा समितियों का निर्वाचन भी होगा. बजट सत्र के दौरान 6 विधेयकों पर भी चर्चा होगी. हालांकि इसमें धर्म स्वतंत्रता अधिनियम- 2020 को शामिल नहीं किया गया है. अध्यक्ष गिरीश गौतम ने छह विधेयकों पर चर्चा के लिए पौने दो घंटे का समय निर्धारित किया है. इसके अलावा तीन अशासकीय संकल्पों पर भी चर्चा होगी.

  • इन समितियों का होगा निर्वाचन
    सदन में आज विधानसभा की लोक लेखा, प्राक्कलन, सरकारी उपक्रम संबंधी, स्थानीय निकाय एवं पंचायती राज लेखा समितियों का निर्वाचन होगा. इसी तरह अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग के कल्याण संबंधी समितियों के सदस्यों को चुना जाएगा.
  • विधानसभा के चौथे दिन क्या हुआ ?

मध्यप्रदेश बजट सत्र के चौथे दिन गुरुवार को विधानसभा में चिटफंड कंपनियों के अवैध कारोबार का मामला उठा. लहार से कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से मामला सदन में उठाया. उन्होंने आरोप लगाया, ग्वालियर-चंबल संभाग में कई फर्जी कंपनियां कारोबार कर रही हैं. उन्होंने बताया कि जीवन सुलभ नाम की फर्जी कंपनी 53 लाख रुपए लेकर फरार हो चुकी है.

 प्रश्नकाल के दौरान मंदसौर और नीमच में ट्रांसपोर्टर द्वारा गेहूं और खाद को सोसाइटी तक पहुंचाने में हेराफेरी का मामला मंदसौर से बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने उठाया. उन्होंने आरोप लगाया कि वेयरहाउस में चौकीदार का बेटा ही ठेकेदार है, जिसने हेराफेरी की है. इस पर सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया ने कहा कि मामले में चौकीदार की संलिप्तता मिली है. ट्रांसपोर्टर और चौकीदार ने मिलकर 4 करोड़ 63 लाख की हेराफेरी की है. आरोपियों के खिलाफ FIR कराई जाएगी. इस संबंध में सहकारिता आयुक्त ने FIR के लिए 15 फरवरी को पत्र भेज दिया है.

Last Updated : Feb 26, 2021, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details