मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल के थाना क्षेत्रों में हुई जनसुनवाई, 59 प्रकरण आए सामने, जांच में जुटी पुलिस - Bhopal Police's public hearing

राजधानी भोपाल में मंगलवार को हुई जनसुनवाई में 59 प्रकरण सामने आए, जिनमें चिटफंड की ठगी, भू माफिया और साइबर क्राइम जैसे मामले में शिकायत दर्ज की गई है. जिनका पुलिस ने जल्द ही निपटारा करने की बात कही है.

Bhopal
पुलिस जनसुनवाई

By

Published : Dec 16, 2020, 10:55 AM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल में ठगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस अब तैयार हो गई है और लगातार ठगों को चिन्हित करने में जुटी हुई है. इसी तारतम्य में पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि वह हर मंगलवार को जनसुनवाई करेंगे और वहां पर उन्हें शिकायतें दर्ज करानी है. इस पर इस मंगलवार को भी जनसुनवाई का आयोजन किया गया. बता दें कि राजधानी भोपाल में 45 थाने हैं सभी जगह पर जन सुनवाई को लेकर केंद्र लगाए गए, जिसमें 59 प्रकरण सामने आए हैं, जिसमें चिटफंड, भू-माफिया और साइबर क्राइम शामिल है.

पुलिस जनसुनवाई

चिटफंड के 23 प्रकरण आए सामने

राजधानी भोपाल में 23 प्रकरण चिटफंड के सामने आए हैं. जिसमें कंपनियों द्वारा अधिक इंटरेस्ट या पैसा डबल करने को लेकर लोगों से ठगी की गई है और या तो कंपनी पैसे लेकर लोगों के रफूचक्कर हो गई है. इस तरह के 23 प्रकरण सामने आए हैं.

भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के भी 23 प्रकरण आए सामने

भू माफिया या बिल्डरों द्वारा लोगों से मकान, फ्लैट, जमीन बेचने के नाम पर जो धोखाधड़ी की गई है, इस तरह के भी कई मामले सामने आए हैं. राजधानी भोपाल के अलग-अलग क्षेत्र में कुल 23 मामले सामने आए हैं. पुलिस ने सभी आए हुए लोगों की शिकायत दर्ज कर ली है और कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

साइबर ठगी के 13 मामले आए सामने

एसपी साईं कृष्णा थोटा ने बताया कि साइबर ठगी व साइबर क्राइम के 13 मामले सामने आए हैं कुल मिलाकर 59 मामले सामने आए हैं जिसमें लोगों की शिकायतें दर्ज कर ली गई हैं और इनका स्टेटस देखकर निराकरण किया जाएगा और जल्द ही आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी.

इससे पहले भी लगाए जा चुके हैं इस तरह की जनसुनवाई के कैंप

इससे पहले भी जनसुनवाई के कैंप लगाए जा चुके हैं पर इस वाले कैंप में विशेष रुप से पुलिस द्वारा यह अपील की गई थी कि लोग अपनी शिकायत लेकर आए जिनके साथ साइबर ठगी, चिटफंड ठगी या प्लाट मकान फ्लैट दिलाने के नाम पर ठगी हुई है, वही लोग आए और अपनी शिकायत दर्ज कराएं जिसका निराकरण किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details