मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में मिले कोरोना के 58 नए मामले, आंकड़ा बढ़कर पहुंचा 2332

राजधानी में एक बार फिर कोरोना के 58 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल आंकड़ा बढ़कर 2332 हो चुका है. वहीं इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 73 हो चुकी है.

new corona positive case found
राजधानी में मिले कोरोना के 58 नए मरीज

By

Published : Jun 18, 2020, 2:24 PM IST

भोपाल। देशभर में जिस तरह से कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, उसे देखते हुए खतरा अब और भी बढ़ गया है. लोग लगातार कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं, वहीं राजधानी में ऐसे कई स्थान थे जो कोरोना की चपेट में नहीं आए थे, लेकिन वहां भी अब नए मरीजों की पुष्टि हो रही है. हालांकि एक बार फिर 58 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

बढ़ते संक्रमण के चलते ऐशबाग पहले से ही हॉटस्पॉट में तब्दील हो गया है, जहां से बड़ी संख्या में लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इलाके से 16 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. जनसंपर्क विभाग का एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वहीं एमपीईबी मैनेजमेंट हेड ऑफिस के 8 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सेल टैक्स ऑफिस से भी 3 कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलवा जहांगीराबाद स्थित डीमार्ट से एक कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. हालांकि ऐशबाग ही नहीं बल्कि जहांगीराबाद, शाहजहांनाबाद और शहर के कई अन्य इलाकों से भी कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. कोरोना मरीज पाए जाने के बाद भोपाल में संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 2 हजार 332 हो गया. वहीं अब तक 1604 मरीज स्वस्थ होकर वापस अपने घर लौट चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details