भोपाल। शहर के 10 नंबर स्थित गुरुद्वारे में गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष में विशाल लंगर का आयोजन किया गया. इस मौके पर जनसंपर्क मंत्री के साथ हजारों सिख समुदाय के लोग गुरु ग्रंथ साहिब में मत्था टेका.
मंत्री पीसी शर्मा ने टेका गुरुद्वारे में मत्था, 550वें प्रकाश पर्व की बधाई दी - अरदास
राजधानी में हर्षोल्लास के साथ गुरु नानक देव की जयंती मनाई गई. इस मौके पर गुरुद्वारों में विशेष साज-सज्जा की गई. वहीं सिख समुदाय के लोगों के साथ जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने गुरुद्वारे में मत्था टेका और अरदास लगाई.
धूमधाम से मनाया गया गुरुनानक देव का 550वां प्रकाश पर्व
इस मौके पर जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने भी गुरु ग्रंथ साहिब के सामने मत्था टेका. उन्होंने कहा कि गुरु नानक साहब ने सद्भावना का संदेश दिया है.साथ ही किसी भी जाति धर्म को अलग ना मानते हुए काम किया. 550वां प्रकाश पर्व के मौके पर प्रदेश के सभी सरकारी भवनों को भव्य प्रकाश से सजाया गया है.
Last Updated : Nov 12, 2019, 2:30 PM IST