मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग : 540 जवान संभाल रहे राजधानी का ट्रैफिक, 2 शिफ्ट में हो रहा है काम - Lockdown in Bhopal

भोपाल में लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने 22 चेकिंग प्वाइंट बनाए हैं, जहां 540 जवान ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे हैं.

Bhopal traffic in Corona crisis
540 जवान संभाल रहे राजधानी का ट्रैफिक

By

Published : Apr 13, 2020, 5:41 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए पुलिस के जवान दिन रात जुटे हुए हैं. वहीं ट्रैफिक के जवानों ने भी मोर्चा संभाल रखा है. भोपाल शहर में कुल 22 चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं जिन पर कुल 540 यातायात के जवान तैनात हैं. जवानों को मास्क ग्लब्स और सेनिटाइजर मुहैया कराया जा रहा है. साथ ही दो शिफ्ट में यह जवान लॉकडाउन ड्यूटी कर रहे हैं.

540 जवान संभाल रहे राजधानी का ट्रैफिक

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक तपती गर्मी को देखते हुए चेकिंग प्वाइंट पर टेंट और कुर्सियों की व्यवस्था की गई है. साथ ही यहां जवानों को हैंड ग्लब्स, हैंड वॉश सेनिटाइजर और मास्क भी दिए गए हैं. इसके अलावा इन जवानों को गर्म पानी की बोतलें भी दी जा रही हैं. ताकि ड्यूटी के दौरान ये जवान सिर्फ गर्म पानी ही पिये.

कोरोना संक्रमण को लेकर राजधानी भोपाल में टोटल लॉकडाउन है. इस लॉकडाउन के लिए यातायात पुलिस का प्रबंधन खास है. भोपाल के नए और पुराने शहर में कुल 22 चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं. एक-एक चेकिंग प्वाइंट पर एक अधिकारी के साथ 7 जवानों को तैनात किया गया है. ऐसे कुल 540 यातायात पुलिस के जवान मोर्चा संभाल रहे हैं.

ट्रैफिक के जवानों को दो शिफ्ट ड्यूटी पर लगाया गया है. चेकिंग प्वाइंट पर सुबह 7 बजे से 3 बजे तक और दोपहर 3 बजे से रात 11 बजे तक जवान तैनात रहते हैं. इस दौरान जवानों को दोनों वक्त का खाना भी मुहैया कराया जाता है. साथ ही ट्रैफिक पुलिस के सभी जवानों के लिए होटल और मैरिज गार्डन में ठहरने सोने और यूनिफॉर्म धोने की सभी व्यवस्थाएं की गई हैं. ट्रैफिक पुलिस का कोई भी जवान घर नहीं जा रहा है. सभी होटल्स में ही ठहर रहे हैं ताकि उनके परिवार के लोगों में संक्रमण न फैले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details