मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में कोरोना वायरस का कहर जारी, 54 नए संक्रमित मरीज मिले - भोपाल में बढ़ रहा कोरोना कहर

राजधानी में लगातार कोरोना वायरस का कहर जारी है, जहां एक ही दिन में 54 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है, जिन्हें मिलाकर संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 2 हजार 284 हो गया है.

new corona positive cases found
कोरोना के नए मरीज आए सामने

By

Published : Jun 16, 2020, 11:47 AM IST

भोपाल।राजधानी में अब कोरोना तेजी से बढ़ता जा रहा है यहीं वजह है कि रोजाना 50 से ज्यादा संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो रही है. हालांकि सरकार की ओर से जांच का दायरा भी लगातार बढ़ाया जा रहा है, लेकिन इस जांच के साथ-साथ सरकार के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है. राजधानी के कुछ नए क्षेत्र हॉटस्पॉट के रूप में उभर कर सामने आ रहे हैं, जहां से प्रत्येक दिन मरीज बढ़ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर अन्य ऐसे क्षेत्र भी शामिल हैं, जहां अब तक एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला था, वहां से भी संक्रमित मरीज सामने आने लगे हैं.

15 जून यानि सोमवार को राजधानी में कुल 1 हजार 290 संदिग्धों के सैंपल की जांच की गई है जिनमें से 1 हजार 222 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है, तो वहीं 54 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. हालांकि अभी 14 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है.

जहांगीराबाद क्षेत्र के बाद अब कोटरा सुल्तानाबाद, ऐशबाग, बाणगंगा, ईदगाह हिल्स, श्यामला हिल्स, मंगलवारा, पीर गेट, पिपलानी, अशोका गार्डन, छोला मंदिर, हनुमानगंज, निशातपुरा, शाहजहानाबाद, बैरागढ़, गौतम नगर, गोविंदपुरा, मिसरोद जैसे क्षेत्र हॉटस्पॉट बनते जा रहे हैं.

कोरोना का संक्रमण अब शाहपुरा क्षेत्र के नगर निगम वार्ड कार्यालय में भी पहुंच गया है. यहां पदस्थ एक महिला कंप्यूटर ऑपरेटर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके अलावा गोविंदपुरा स्थित सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सिपेट) का एक कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिन्हें मिलाकर संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 2 हजार 284 हो गई है. वहीं दूसरी ओर 42 संक्रमित मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है. हालांकि इस बीमारी से ऐशबाग निवासी 55 वर्षीय संक्रमित महिला की मौत हो गई है, जिसके बाद कोरोना से कुल 73 लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details