भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना को रोकने का बड़ा हथियार टीकाकरण को माना गया है, राज्य में अब तक पात्र जनसंख्या में से 53 फीसदी आबादी को वैक्सीन की पहली डोज और 10 प्रतिशत को दूसरी डोज लगी है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वैक्सीनेशन की समीक्षा की, इस दौरान बताया गया कि प्रदेश की पात्र जनसंख्या के 53 प्रतिशत व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज और 10 प्रतिशत जनसंख्या को दूसरा डोज लगा दिया गया है, अभी तक कुल दो करोड़ 93 लाख को पहला डोज और 57 लाख लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया जा चुका है.
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि प्रदेश के किसी भी जिले में कोरोना की टेस्टिंग कम न की जाए, हमें हर हालत में कोरोना की तीसरी लहर प्रदेश में आने से रोकना है, साथ ही मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर सावधानियां अनिवार्य रूप से बरती जाए.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में शत-प्रतिशत पात्र जनसंख्या का वैक्सीनेशन जल्दी से जल्दी किया जाना है, पहले डोज के बाद दूसरा डोज जरूर लगवाएं. दूसरे डोज के बाद ही कोरोना संक्रमण से पूरी सुरक्षा मिलेगी.