मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना की जद में आई राजधानी, एक दिन में मिले 52 पॉजिटिव - 52 new corona

राजधानी भोपाल में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. भोपाल में 5 दिनों में 214 संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके पीछे तर्क यह दिया जा रहा है कि अनब्लॉक वन के तहत दी गई रियायतों के चलते संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. अब तक संक्रमितों की संख्या 1733 तक पहुंच गई है. पढ़िए पूरी खबर....

Corona period in the capital found 52 positive in a day
राजधानी में कोरोना काल एक दिन में मिले 52 पॉजिटिव, एक की मौत

By

Published : Jun 6, 2020, 11:29 AM IST

भोपाल। राजधानी में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. 1 जून से लॉकडाउन में दी गई रियायत के बाद अब राजधानी में तेजी से संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. जिसकी वजह से प्रशासन की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं, क्योंकि अब लगातार कुछ नए क्षेत्र सामने आ रहे हैं, जहां संक्रमित मरीज मिल रहे हैं अब तक कुछ चिन्हित किए गए क्षेत्रों में ही पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा था, लेकिन अब राजधानी के दूसरे क्षेत्रों से भी मरीज संक्रमित हो रहे हैं. राजधानी के लिए मुश्किल की बात यह है कि एक ही दिन में 52 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं, जबकि एक मरीज की मौत भी हुई है.

राजधानी में कोरोना काल एक दिन में मिले 52 पॉजिटिव, एक की मौत

राजधानी के नेहरू नगर एवं कोटरा सुल्तानाबाद क्षेत्र में संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. संक्रमण फैलने के मामले में नए क्षेत्र चिन्हित हुए हैं, क्योंकि इससे पहले इन क्षेत्रों में पॉजिटिव मरीज नहीं मिले थे, लेकिन अब यहां एक साथ कई मरीज संक्रमित हो चुके हैं. गुरुवार को इसी क्षेत्र से 16 पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद शुक्रवार को फिर से इसी क्षेत्र में 5 नए मरीज सामने आए हैं. इसमें संभागायुक्त कार्यालय के ऊपर लगने वाले सहकारिता विभाग का निरीक्षक और उसकी बेटी भी पॉजिटिव मिले हैं. इसके बाद कोहेफिजा थाने के पास स्थित पूरे संभागायुक्त कार्यालय को सैनिटाइज कराकर 3 दिन के लिए बंद कर दिया गया है.

5 दिनों में 214 संक्रमित मरीज मिले

भोपाल में 5 दिनों में 214 संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके पीछे तर्क यह दिया जा रहा है कि अनब्लॉक वन के तहत दी गई रियायतों के चलते संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. अब तक संक्रमितों की संख्या 1733 तक पहुंच गई है. हालांकि शुक्रवार को 40 मरीज ठीक होकर अपने घर रवाना हुए हैं. वहीं दूसरी ओर पुराने भोपाल स्थित कम्मू का बाद क्षेत्र में 8 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके अलावा अशोका गार्डन में छह, बीडीए कॉलोनी में पांच, टीटी नगर में चार सहित अन्य क्षेत्रों में भी संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके अलावा हमीदिया अस्पताल में कोटरा सुल्तानाबाद निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई है.

बुजुर्ग की मौत

कोटरा सुल्तानाबाद में हाल ही में जो संक्रमित मरीज मिले हैं,इसकी शुरूआत इसी बुजुर्ग से हुई थी. इसके बाद ही इस क्षेत्र में तेजी से संक्रमण फैल रहा है. इस बुजुर्ग को 2 जून को जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां सांस लेने में परेशानी आने के कारण इनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ी थी. बाद में इन्हें हमीदिया रेफर कर दिया गया था, जहां देर रात इनकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई है.

1197 मरीज हुए डिस्चार्ज

शुक्रवार को कुल 1038 सैंपल की जांच की गई है, इसमें से 986 सैंपल नेगेटिव मिले हैं. वहीं 52 लोग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. राजधानी में अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1733 पर पहुंच गई है, वहीं राजधानी में अब तक 62 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा उपचार उपरांत 40 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे हैं. अब तक स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए कोरोना मरीजों की संख्या 1197 पर पहुंच गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details