मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी में कोरोना संक्रमण के 52 नए मामले, 53 मरीज स्वस्थ होकर पहुंचे अपने घर - भोपाल में कोरोना के 52 नए केस

राजधानी भोपाल में जहां एक ओर कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं, तो वहीं कोविड 19 अस्पतालों से रोजाना कोरोना संक्रमण के मरीज लगातार ठीक हो रहे हैं. शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 52 नए मामले सामने आए तो वहीं 53 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं.

Corona update in bhopal
भोपाल में कोरोना अपडेट

By

Published : Jun 5, 2020, 8:05 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में जहां एक ओर कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं, तो वहीं कोविड 19 अस्पतालों से रोजाना कोरोना संक्रमण के मरीज लगातार ठीक हो रहे हैं. शुक्रवार को राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 52 नए मामले सामने आए तो वहीं कोविड-19 के तीन अस्पतालों से 53 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद डिस्चार्ज किया गया.

भोपाल में कोरोना अपडेट

राजधानी भोपाल के करीब हर क्षेत्र से कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. आज भी हॉटस्पॉट ऐशबाग, अशोका गार्डन, नेहरू नगर, इब्राहिमपुरा, जहांगीराबाद, टीला जमालपुरा समेत कई क्षेत्रों से लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हॉटस्पॉट ऐशबाग से आज एक ही परिवार के 7 लोग कोरोना वायरस संक्रमित मिले हैं. इसमें 6 महीने, 2 साल और ढाई साल के 3 बच्चे भी शामिल हैं. इसके अलावा पुलिस लाइन से एक पुलिसकर्मी की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

वहीं कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की बात करें तो आज भोपाल के हमीदिया अस्पताल, चिरायु मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल और शासकीय होम्योपैथिक कॉलेज से कोरोना से ठीक हुए मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. इनमें हमीदिया अस्पताल से 8, शासकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय से 4 और चिरायु मेडिकल एंड कॉलेज हॉस्पिटल से 41 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. इस तरह शुक्रवार को 53 मरीजों को कोरोना वायरस संक्रमण से पूरी तरह ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details