भोपाल। प्रदेश में उच्च शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. ऐसे में प्रदेश के जिलों में आदर्श महाविद्यालय की स्थापना उच्च शिक्षा विभाग करवा रहा है. इसमें हर वह सुविधा होगी, जो आज के समय में छात्रों को चाहिए. उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने इस मामले को लेकर एक रिव्यू बैठक की. इसमें उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि निर्माण एजेंसियों द्वारा जो विभागीय निर्माण कार्य पेंडिंग हैं, उन कार्यों को समय-सीमा में अनिवार्य रूप से पूर्ण कराया जाए.
भवन निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश :उच्च शिक्षा मंत्री ने निर्देश दिए कि अधिकारी संबंधित निर्माण एजेंसी से चर्चा कर तीन साल से ज्यादा पुराने निर्माण कार्यों को चिह्नित कर त्वरित कार्रवाई करें. आयुक्त उच्च शिक्षा दीपक सिंह ने बताया कि नवीन आदर्श महाविद्यालय दमोह, खंडवा और सिंगरौली के भवन निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. इन्हें शिक्षण सत्र 2022-23 प्रारंभ किया जा सकता है. नवीन आदर्श महाविद्यालय बड़वानी का कार्य भी इस माह के अंत तक पूर्ण कर लिया जाएगा. नवीन आदर्श महाविद्यालय राजगढ़ का निर्माण कार्य जून 2022 तक, आदर्श महाविद्यालय, विदिशा एवं गुना का कार्य दिसम्बर 2022 तथा नवीन आदर्श महाविद्यालय छतरपुर का कार्य मार्च 2023 तक पूर्ण किया जाएगा.