भोपाल। राज्य सरकार ने पुलिस विभाग में बड़े बदलाव करते हुए 17 जिलों के पुलिस अधीक्षकों को बदल दिया है. वहीं 12 से ज्यादा एडीजी के प्रभार में बदलाव किए गए हैं. कई रेंज के आईजी और डीआईजी भी बदले गए हैं. छिंदवाड़ा एसपी मनोज कुमार राय को नीमच की कमान दी गई है. तो वहीं विवेक अग्रवाल को मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
मध्यप्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 52 IPS अधिकारियों के हुए तबादले - sp manoj kumar rai
भोपाल। मध्यप्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है. जहां 52 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, इसकी सूची भी सरकार ने जारी कर दी है.
52 IPS अधिकारियों के हुए तबादले
मिथिलेश शुक्ला को छिंदवाड़ा डीआईजी बनाया गया है तो वहीं पुलिस मुख्यालय से साई कुमार एस थोटा को भोपाल साउथ एसपी बनाया गया है. राज्य सरकार ने 50 से ज्यादा अधिकारियों के ट्रांसफर की सूची जारी कर दी है. माना जा रहा है कि जल्द ही आईएएस अधिकारियों की ट्रांसफर सूची भी जारी हो सकती है.