मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैरसिया में कोरोना का अर्धशतक, 51 हुई संक्रमितों की संख्या

भोपाल जिले का बैरसिया कोरोना का नया हॉटस्पॉट बन गया है. गुरुवार रात आई जांच रिपोर्ट में तीन नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, बैरसिया में अबतक 51 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, वहीं तहसील में दो नए कंटेनमेंट एरिया बनाए गए हैं.

Bhopal News
Bhopal News

By

Published : Aug 7, 2020, 2:02 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल की बैरसिया तहसील में कोरोना ने अर्धशतक पूरा कर लिया है. यहां पर कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 51 हो चुकी है. बैरसिया स्वास्थ्य विभाग के कोविड-19 प्रभारी डॉक्टर प्रदीप मुड़िया ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग बैरसिया ने रोजाना 100 टेस्ट करने का लक्ष्य प्राप्त कर लिया है. अब रोजाना लगभग 100 रेपिड एंटीजन टेस्ट हो रहे हैं. जिसके चलते कल बैरसिया में 101 टेस्ट किये गए जिनमें से 3 पाजिटिव पाए गए. यह तीनों पेशेंट वार्ड नंबर 13 में मिले हैं और तीनों एक ही परिवार से हैं.

ज्ञात हो कि बैरसिया का तलैया चौक नगर का नया कोरोना हॉटस्पॉट बन गया है. एक हफ्ते के अंदर यहां से 7 कोरोना वायरस के केस मिल चुके हैं. पिछले दिनों इसी इलाके से एक ही परिवार में 4 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले थे, इससे पहले बसई का वार्ड नंबर 3 भी कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया था. लेकिन अब वहां पर स्थिति कंट्रोल में है. ज्यादातर पेशेंट इलाज करवाकर घर आ चुके हैं.

स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से अपनी निगाहें बैरसिया तहसील की स्थिति पर जमाए हुए हैं. एसडीएम बैरसिया आरएन श्रीवास्तव खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं, इसमें‌ उनके साथ तहसीलदार बैरसिया राजेन्द्र पंवार, जनपद सीईओ उपेंद्र सिंह सेंगर और नगर पालिका सीएमओ निरुपमा भी कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details