भोपाल। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सुखदेव पांसे ने केंद्र सरकार से प्रदेश की पेयजल योजनाओं को पूरा करने के लिए 500 करोड़ रुपए की राशि मांगी है. नई दिल्ली में राज्यों के जल मंत्रियों की बैठक में मंत्री सुखदेव पांसे शामिल हुए. सुखदेव पांसे ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण इलाकों में पेयजल योजनाओं को पूरा करने के लिए जल्द से जल्द 500 करोड़ की राशि केंद्र सरकार द्वारा जारी की जाएगी.
पेयजल योजनाओं को पूरा करने के लिये प्रदेश सरकार ने केंद्र से मांगे 5 सौ करोड़ - भोपाल न्यूज
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सुखदेव पांसे ने केंद्र सरकार से प्रदेश की पेयजल योजनाओं को पूरा करने के लिए 500 करोड़ रुपए की राशि मांगी है. नई दिल्ली में राज्यों के जल मंत्रियों की बैठक में मंत्री सुखदेव पांसे शामिल हुए.
पेयजल योजनाओं के लिए केंद्र से मांगे 5 सौ करोड़
बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने किया. बैठक में राष्ट्रीय जल शक्ति मिशन को सफल बनाने के लिये रणनीति पर विचार किया गया. मिशन के माध्यम से वर्ष 2024 तक देश के समस्त ग्रामीण क्षेत्रों में नल- जल योजना से घर- घर पेयजल उपलब्ध कराये जाने का संकल्प पारित किया गया.