मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हमीदिया अस्पताल की छठी मंजिल से कूदकर मरीज ने की आत्महत्या - Kohefija Police

हमीदिया अस्पताल की छठी बिल्डिंग से कूदकर 50 वर्षीय मरीज ने आत्महत्या कर ली.

50-year-old-patient-committed-suicide-by-jumping-from-the-sixth-building-of-hamidia-hospital
छठी मंजिल से कूदकर मरीज ने की आत्महत्या

By

Published : May 10, 2021, 10:19 PM IST

Updated : May 11, 2021, 8:36 AM IST

भोपाल।हमीदिया अस्पताल की बिल्डिंग से 50 वर्षीय मरीज ने कूदकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि मृतक कोरोना वार्ड में छठी मंजिल के डी-ब्लॉक में भर्ती था. वहीं उसने सोमवार दोपहर अस्पताल की बिल्डिंग से कूदकर खुदखुशी कर ली.

छठी मंजिल से कूदकर मरीज ने की आत्महत्या

मृतक सीहोर जिले का रहने वाला हैं. वहीं इस घटना के बाद कोहेफिजा पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद मामले की जांच बारिकी से की जा रही हैं. हालांकि, अभी तक आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया हैं.

रविवार को कराया गया था भर्ती
मृतक का नाम रहीश शेख हैं, जिसे रविवार को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन अगले ही दिन उसने छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. वहीं इस मामले की जानकारी लगते ही कोहेफिजा पुलिस मौके पर पहुंच गई.

पत्नी ने जबलपुर में लगायी फांसी तो जर्मनी में रह रहे पति ने भी की आत्महत्या

सप्ताह भर के भीतर दूसरा मामला आया सामने
सप्ताह भर में यह दूसरा मामला हैं, जब कोविड मरीज ने बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली. पहला मामला चिरायु अस्पताल से सामने आया था, जिसमें 45 वर्षीय शख्स ने बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली थी.

Last Updated : May 11, 2021, 8:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details