मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal Crime News : 50 साल के ASI ने 29 वर्षीय युवती को शादी का झांसा देकर किया रेप - ASI ने 29 वर्षीय युवती किया रेप

भोपाल में कमला नगर पुलिस ने डॉयल 100 में काम करने वाले एएसआई के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया गया है. एएसआई ने साथ में काम करने वाली एक युवती को शादी का झांसा देकर अपने प्रेम के जाल में फंसा लिया तथा लिव-इन रिलेशन में रखकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा. पिछले दिनों जब एएसआई ने शादी करने से मना कर दिया तो युवती ने थाने में शिकायत कर दी. (50 year old ASI raped 29 year old girl) (ASI raped on pretext of marriage)

50 year old ASI raped 29 year old girl
50 साल के ASI नेशादी का झांसा देकर किया रेप

By

Published : Jul 29, 2022, 8:28 PM IST

भोपाल।भोपाल के कमला नगर थाने के उपनिरीक्षक मोहन शर्मा ने बताया कि कमला नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली 29 वर्षीय युवती पूर्व में पुलिस डायल 100 सेवा में काम करती थी. उसके साथ डायल 100 दफ्तर में एएसआई राजकुमार कौरव भी पदस्थ था. साथ में काम करने के कारण दोनों के बीच बातचीत होने लगी. यह बातचीत जब नजदीकी संबंधों तक पहुंच गई तो राजकुमार कौरव ने उसे अपने प्रेम के जाल में फंसाया तथा शादी करने का झांसा दिया.

युवती से लिव इन रिलेशन :इसी दौरान युवती की डायल 100 वाली नौकरी छूट गई. इसके बाद भी एएसआई ने उससे संबंध बनाए रखे. पिछले दिनों वह युवती के घर पहुंचा तथा सूनेपन का फायदा उठाते हुए उसने युवती के साथ ज्यादती की. उसने युवती को अपने साथ लिव-इन रिलेशन में रखा तथा शारीरिक शोषण किया. पिछले दिनों जब युवती ने शादी के लिए दबाव डाला तो एएसआई ने मना कर दिया. उसने युवती के साथ मारपीट भी की.

Gwalior Crime News : शादी का झांसा देकर 4 साल तक रेप, युवती को धमकाया, शिकायत की तो न्यूड वीडियो वायरल कर दूंगा

एएसआई हिरासत में :युवती ने थाने पहुंचकर शिकायत कर दी. पुलिस ने रेप व अजा-जजा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर एएसआई को हिरासत में ले लिया है. एएसआई की उम्र करीब पचास साल है तथा वह बजरिया इलाके में अपने परिवार के साथ रहता है. चूंकि उसने युवती को छोटी जाति का बताकर शादी करने से मना किया था. इसलिए उसके खिलाफ एससीएसटी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. (50 year old ASI raped 29 year old girl) (ASI raped on pretext of marriage)

ABOUT THE AUTHOR

...view details