भोपाल। दिल्ली में होने वाली कांग्रेस की भारत बचाओ रैली में शामिल होने के लिए प्रदेश भर से करीब 50 हजार से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ता भोपाल से देर शाम दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. ये कार्यकर्ता मुख्यमंत्री कमलनाथ से पहले ही दिल्ली पहुंच चुके हैं और अब उनके मंत्री कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ रवाना हुए हैं. सभी कार्यकर्ताओं का कांग्रेस के द्वारा बीमा भी कराया गया है.
50 हजार कांग्रेस कार्यकर्ता दिल्ली के लिए रवाना, भारत बचाओ रैली में होंगे शामिल - Congress workers leave for Delhi
दिल्ली में होने वाली कांग्रेस की भारत बचाओ रैली में शामिल होने के 50 हजार से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ता भोपाल से देर शाम दिल्ली के लिए रवाना हो गए.
मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस महंगाई, बेरोजगारी, मंदी और किसानों की समस्याओं को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ रामलीला मैदान में आंदोलन करेंगे. इस आंदोलन में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश से 50 हजार की संख्या में कार्यकर्ता दिल्ली पहुंच रहे हैं. कई हजार कार्यकर्ता ट्रेन से रवाना हुए हैं, वहीं हजारों की संख्या में कार्यकर्ता बस से भी दिल्ली पहुंचेंगे.
मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए ट्रेन के माध्यम से करीब 22 बोगियां आरक्षित की गई हैं. इस रैली का एक ही उद्देश्य है कि जिस तरह से नोटबंदी और जीएसटी के बाद देश में आर्थिक मंदी का दौर आया है, उससे कहीं ना कहीं देश की आर्थिक स्थिति खतरे में पड़ गई है. इसकी वजह से लोगों के रोजगार पूरी तरह से समाप्त हो चुके हैं. इसी तरह के कई मुद्दों पर इस महारैली में चर्चा की जाएगी.