मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP के 50 छात्र दिल्ली में पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात, परीक्षा पर करेंगे चर्चा - भोपाल न्यूज

मध्यप्रदेश के 50 छात्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात करेंगे. इन छात्रों का चयन टेस्ट के जरिए हुआ है. 50 में से 7 बच्चे जबलपुर, पांच बच्चे इंदौर और दो बच्चे भोपाल के हैं.

50 students will meet PM Modi
50 छात्र करेंगे पीएम मोदी से मुलाकात

By

Published : Jan 16, 2020, 5:58 PM IST

Updated : Jan 16, 2020, 6:59 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के 50 स्कूली छात्र 20 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात करेंगे. पीएम से मिलने वाले सभी छात्र इस साल बोर्ड की परीक्षा देने वाले हैं. जिसमें 10वीं और 12वीं के छात्र शामिल हैं. इस मुलाकात में ये छात्र पीएम मोदी से परीक्षा पर चर्चा करेंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए इनका चयन टेस्ट के जरिए हुआ है. 50 में से 7 बच्चे जबलपुर, पांच बच्चे इंदौर और दो बच्चे भोपाल के हैं.

50 छात्र करेंगे पीएम मोदी से मुलाकात

माय गवर्नमेंट वेबसाइट पर इसके लिए निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें प्रदेश के हजारों बच्चों ने हिस्सा लिया था, लेकिन चयन केवल 50 बच्चों का ही हुआ है. चयनित छात्रों में भोपाल की सुकृति चक्रवर्ती भी शामिल हैं. जो कार्मल कान्वेंट स्कूल की 12वीं की छात्रा हैं. वहीं शुभांशु जोकि केंद्रीय विद्यालय में 12वीं का छात्र है.

लोक शिक्षण संचनालय आयुक्त जयश्री कियावत ने बताया कि पूरे मध्यप्रदेश से 50 बच्चों का चयन हुआ है, जिसमें भोपाल के 2 छात्र शामिल हैं. उन्होंने कहा कि ये गर्व की बात है कि हमारे मध्य प्रदेश से 50 बच्चे शामिल हो रहे हैं.

Last Updated : Jan 16, 2020, 6:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details