मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Super Market में 50% स्टाफ, वैक्सीनेशन के साथ रहेगा तैनात

सुपर बाजार, बड़े डिपार्टमेंट स्टोर्स में लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने और कोविड गाइडलाइन का पालन कराने के लिए, कलेक्टर द्वारा नई गाइडलाइन जारी की गई है.

concept image
सांकेतिक चित्र

By

Published : Jun 5, 2021, 1:50 AM IST

भोपाल। शहर में प्रतिबंध के साथ व्यवसायिक गतिविधियों को संचालित करने की अनुमति दी गई है. सुपर बाजार, बड़े डिपार्टमेंट स्टोर्स में लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने और कोविड गाइडलाइन का पालन कराने के लिए, कलेक्टर द्वारा नई गाइडलाइन जारी की गई है. जिसके तहत सुपर मार्ट प्रबंधन यह सुनिश्चत करेंगे कि उपस्थित स्टाफ का कोविड संकमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन हो चुका हो. प्रतिष्ठान पर नियुक्त समस्त स्टाफ फेस मास्क आवश्यक रूप से पहनेंगे. समय-समय पर हाथों को सेनेटाइज/साबुन से धोते रहेंगे.

सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान

गाइडलाइन में निर्देशित किया गया है कि कोविड -19 संकमण को रोकने के लिए एसओपी का पूरा पालन किया जाये. सुपर मार्ट में सामाजिक दूरी बनाये रखने के लिए गोले/रस्सी लगाई जाए. प्रतिष्ठान में आने और जाने की अलग- अलग सुविधा रखी जाये. प्रतिष्ठान पर कुल नियुक्त स्टाफ में से एक बार में 50 प्रतिशत स्टाफ ही उपस्थित रह सकेगा.

टोकन से होगा मार्केट में प्रवेश

इन ग्राहक को निर्धारित संख्या में टोकन दिए जाएंगे. टोकन के अनुसार ही प्रतिष्ठान में प्रवेश करेंगे. इन ग्राहक को फेस मास्क आवश्यक रूप से पहना होना चाहिये. मास्क नहीं पहनने पर उसी जगह पर मास्क उपलब्ध कराया जाये. ग्राहक के हाथों को भी सेनेटाइज कराया जाये. ग्राहक के सुपर मार्ट में प्रवेश करते समय, ग्राहक की थर्मल स्कीनिंग किया जाए. किन्हीं भी दो व्यक्तियों ग्राहक और स्टाफ के मध्य कम से कम 02 गज की दूरी अवश्यक होना चाहिये.

इशारा करने पर कर्मचारी देंगे सामान

सम्भवतः यह प्रयास किया जाये कि इन ग्राहक किसी सामग्री को हाथ न लगाये उनके द्वारा सामग्री का इशारा करने पर स्टाफ द्वारा ही सामग्री रैक्स इत्यादि से निकाली जाये. इन ग्राहक से नकद राशि न लिया जाये और आनलाइन और यूपीआई के माध्यम से पेमेंट लेने का अधिकतम प्रयास किया जाये.

ग्राहकों की संख्या तय की गई

डी मार्ट होशंगाबाद रोड, डी मार्ट जहांगीराबाद लिली ट्रेड, डी मार्ट कोलार, डी मार्ट अयोध्या बायपास, बेस्ट प्राइस वाल मार्ट होशंगाबाद रोड, बेस्ट प्राइस वाल मार्ट करोंद में 20-20 व्यक्ति.

प्रियदर्शनी सुपर बाजार टीटी नगर, रिलायंस रिटेल लिमिटेड अयोध्या बायपास, रिलायंस रिटेल लिमिटेड विरशा हाइटस, रिलायंस रिटेल लिमिटेड अवधपुरी में 10-10 ग्राहक.

रिलायंस रिटेल लिमिटेड चूना भट्टी, रिलायंस रिटेल लिमिटेड कोलार, रिलायंस रिटेल लिमिटेड कोहेफिजा, रिलायंस रिटेल लिमिटेड करतार टावर हबीबगंज, रिलायंस रिटेल लिमिटेड गेहूंखेड़ा, विशाल मेगा मार्ट कोलार रोड, विशाल मेगा मार्ट एमपी नगर में 06 - 06 ग्राहक.

ब्राउन बास्केड जोन- 1 एमपी नगर, वन स्टाप गुलमोहर, रिलायंस रिटेल लिमिटेड रिशी बिसनिस पार्क कोरल वुड, रिलायंस रिटेल लिमिटेड सिटी वाक लालघाटी, रिलायंस रिटेल लिमिटेड सिगनेचर सिटी कटारा हिल्स, आनडोर स्टोर 11 नम्बर स्टाप, आनडोर स्टोर ऐयर पोर्ट रोड, आनडोर स्टोर अरेरा कालोनी, आनडोर स्टोर औरा माल के पास, आनडोर स्टोर अवधपरी, आनडोर स्टोर अयोध्या बायपास रोड, आनडोर स्टोर संत हिरदाराम नगर, आनडोर स्टोर बसन्त कुंज, आनडोर स्टोर भेल संगम चौराहा, आनडोर स्टोर चूनाभट्टी भोपाल,

आनडोर स्टोर गौतम नगर, आनडोर स्टोर गुफा मंदिर रोड, आनडोर स्टोर होशंगाबाद रोड, आनडोर स्टोर ईदगाह हिल्स, आनडोर स्टोर इन्द्रपुरी ओल्ड, आनडोर स्टोर इन्द्रपुरी न्यू, आनडोर स्टोर कटारा हिल्स, आनडोर स्टोर कोहेफिजा, आनडोर स्टोर महाबली नगर, आनडोर स्टोर नेहरू नगर, आनडोर स्टोर प्रभात चौराहा, आनडोर स्टोर पंजाबी बाग, आनडोर स्टोर रोहित नगर, आनडोर स्टोर साकेत नगर, आनडोर स्टोर शक्ति नगर, आनडोर स्टोर सोनागिरी, आनडोर स्टोर वैशाली नगर, आपूर्ती बाजार न्यू मार्केट, डी मार्ट चूना भट्टी, वी मार्ट बैरसिया रोड, वी मार्ट संत हिरदाराम नगर, वी मार्ट जहांगीराबाद, वी मार्ट पिपलानी भेल, आपूर्ती बाजार कोलार, आपूर्ती बाजार इन्दरपुरी में 5-5 व्यक्ति. काबुल कनफेनसरी चूना भट्टी, आपूर्ती बाजार अवधपुरी, आपूर्ती बाजार अरेरा कालोनी, आपूर्ती बाजार कोहेफिजा में 03-03, यहां ग्राहक एक बार में रह सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details