मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मां के पीछे तीसरी मंजिल तक पहुंची मासूम, गिरने से दर्दनाक मौत - तीसरी मंजिल से गिरी बच्ची

भोपाल के बजरिया थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. 5 साल की एक मासूम बच्ची तीसरी मंजिल से नीचे गिर गई, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

Innocent dies after falling from third floor
तीसरी मंजिल से गिरने से मासूम की मौत

By

Published : Jan 27, 2021, 4:07 PM IST

भोपाल।बजरिया थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. 5 साल की एक मासूम बच्ची तीसरी मंजिल से नीचे गिर गई, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बच्ची की मां जब छत पर जा रही थी उसी समय बच्ची भी मां के पीछे-पीछे आ गई थी. छत पर रेलिंग और बाउंड्री ना होने के चलते नाबालिग 3 मंजिला बिल्डिंग से नीचे गिर गई.

छत पर कपड़ों के लिए गई थी मां

बच्ची की मां ने बताया कि वो छत पर कपड़े लेने गई थी, जिसके चलते 5 वर्षीय बच्ची भी पीछे-पीछे मां-मां करते आ गई और देखते-देखते इतना बड़ा हादसा हो गया. बजरिया के थाना प्रभारी ने बताया कि मासूम के पिता प्राइवेट जॉब करते हैं और किराए में सेमरा कला में रहते हैं.

रेलिंग ना होने के कारण हुआ हादसा

इससे पहले अशोका गार्डन में भी एक बच्चे की इसी तरह छत से गिरने से मौत हो गई थी. ऐसे हादसे समाज के लिए सीख है. थोड़ी सी लापरवाही बड़े हादसे को अंजाम दे देती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details