मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लोगों से करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले भू-माफिया पर 5 नए मामले दर्ज, पत्नी पर भी मामला दर्ज

भोपाल में भू-माफिया रमाकांत विजयवर्गीय के खिलाफ धोखाधड़ी के 5 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जिसमें उसकी पत्नी अर्चना को भी आरोपी बनाया गया है. इससे पहले भी भू-माफिया रमाकांत विजयवर्गीय के खिलाफ कोहेफिजा थाने में 66 मामले दर्ज हो चुके हैं.

land mafia Ramakant Vijayvargiya
भू-माफिया रमाकांत विजयवर्गीय

By

Published : Aug 14, 2020, 9:34 AM IST

भोपाल। लोगों को प्लाट देने के नाम पर करोड़ों रुपए का चूना लगाने वाले भू-माफिया रमाकांत विजयवर्गीय की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रहीं हैं. रमाकांत के खिलाफ पहले ही कोहेफिजा थाने में 66 मामले दर्ज हो चुके हैं, लेकिन अभी भी रमाकांत के खिलाफ मामले दर्ज होने का सिलसिला लगातार जारी है. अब रमाकांत के खिलाफ पांच अन्य नए मामले भी दर्ज किए गए हैं. जिसमें से एक मामले में उसकी पत्नी अर्चना को भी आरोपी बनाया गया है.

राजधानी के एयरपोर्ट रोड स्थित पंचवटी कॉलोनी में भूखंड देने के नाम पर लोगों से 20 करोड़ से अधिक रुपए की ठगी करने के आरोपी रमाकांत विजयवर्गीय के खिलाफ अब कुल 71 मामले दर्ज हो चुके हैं. इसके अलावा उसकी पत्नी अर्चना विजयवर्गीय के खिलाफ दो मामले दर्ज हो चुके हैं. मामला दर्ज होने के बाद से ही रमाकांत की पत्नी इंदौर से फरार हो गई हैं. जिसकी पुलिस के द्वारा लगातार तलाश की जा रही है. हालांकि भू-माफिया रमाकांत को न्यायालय के द्वारा पहले ही जेल भेजा जा चुका है.

भू-माफिया रमाकांत के खिलाफ फरियादी सुनील साहू , किशोर टिमलानी ,मोहम्मद आजम, सुषमा साहू और मुस्ताक अहमद की शिकायत पर धोखाधड़ी के 5 नए मामले दर्ज किए गए हैं. आजम की रिपोर्ट पर उसकी पत्नी अर्चना को भी आरोपी बनाया गया है. पुलिस के अनुसार साल 2005 से साल 2007 के बीच रमाकांत ने पंचवटी कॉलोनी फेस-3 में भूखंड आवंटन के नाम पर 200 से अधिक लोगों के साथ ठगी की है. हालांकि भू-माफिया रामाकांत से पुलिस की पूछताछ पूरी हो चुकी है. जिसके बाद उसे अगली पेशी तक के लिए जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details