भोपाल। दमोह विधानसभा उपचुनाव हारने के बाद बीजेपी संगठन एक्शन मोड में है. बीजेपी ने दमोह उपचुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के चलते दमोह जिले के 5 मंडल अध्यक्षों और जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ मलैया को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है. इसके अलावा पूर्व मंत्री जयंत मलैया को पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
बेटा सिद्धार्थ निलंबित, पिता जयंत को नोटिस
दमोह उपचुनाव में हार के बाद मध्य प्रदेश बीजेपी ने ठोस कदम उठाया है. पार्टी संगठन ने पूर्व मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता जयंत मलैया को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इसके अलावा जयंत मलैया के बेटे और प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सिद्धार्थ मलैया को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है. बता दें कि चुनाव हारने के बाद दमोह से बीजेपी प्रत्याशी राहुल लोधी ने भी मलैया परिवार पर उन्हें चुनाव में हराने के लिए काम करने का आरोप लगाया था.