मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिद्धार्थ मलैया समेत 5 मंडल अध्यक्ष बीजेपी से निलंबित, जयंत मलैया को नोटिस - सिद्धार्थ मलैया निलंबित

दमोह उपचुनाव में हार के बाद मध्य प्रदेश बीजेपी ने कार्रवाई की है. बीजेपी ने जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ मलैया समेत जिले के 5 मंडल अध्यक्षों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है. इसके अलावा जयंत मलैया को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

5-divisional-presidents-including-siddharth-malaiya-suspended-from-bjp-notice-to-jayant-malaiya
सिद्धार्थ मलैया समेत 5 मंडल अध्यक्ष बीजेपी से निलंबित, जयंत मलैया को नोटिस

By

Published : May 7, 2021, 9:27 PM IST

भोपाल। दमोह विधानसभा उपचुनाव हारने के बाद बीजेपी संगठन एक्शन मोड में है. बीजेपी ने दमोह उपचुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के चलते दमोह जिले के 5 मंडल अध्यक्षों और जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ मलैया को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है. इसके अलावा पूर्व मंत्री जयंत मलैया को पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

बेटा सिद्धार्थ निलंबित, पिता जयंत को नोटिस

दमोह उपचुनाव में हार के बाद मध्य प्रदेश बीजेपी ने ठोस कदम उठाया है. पार्टी संगठन ने पूर्व मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता जयंत मलैया को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इसके अलावा जयंत मलैया के बेटे और प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सिद्धार्थ मलैया को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है. बता दें कि चुनाव हारने के बाद दमोह से बीजेपी प्रत्याशी राहुल लोधी ने भी मलैया परिवार पर उन्हें चुनाव में हराने के लिए काम करने का आरोप लगाया था.

उम्मीदों की 'सांसें' पहुंची जबलपुर, सागर और भोपाल

दमोह जिले के 5 मंडल अध्यक्ष निलंबित

दमोह उपचुनाव में पार्टी विरोध गतिविधियों में भाग लेने के चलते बीजेपी ने दमोह जिले के पांच मंडल अध्यक्षों पर कार्रवाई की है. इसमें अभाना मंडल अध्यक्ष अजय सिंह, दीनदयाल नगर मंडल अध्यक्ष संतोष रोहित, दमयंती मंडल अध्यक्ष मनीष तिवारी, बांदकपुर मंडल अध्यक्ष अभिलाष हजारी, बासा मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह राजपूत को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details