भोपाल। मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है. उनका अंतिम संस्कार लखनऊ में शाम 5:00 बजे किया जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए लखनऊ रवाना हो गए हैं, उनके साथ वीडी शर्मा व अन्य भी मौजूद हैं.
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ मंत्रालय में आयोजित बैठक में 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उन्होंने कहा कि लालजी टंडन ने जीवन भर लोगों की सेवा की. क्षेत्र में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. लालजी टंडन सबको साथ लेकर चलते थे. उन्होंने उत्तर प्रदेश की दशा और दिशा बदलने का काम किया है. लालजी टंडन ने हमेशा जन हित के लिए मार्गदर्शन और प्रेरणा दी.
सार्वजनिक जीवन में शुचिता के प्रतीक रहे. मंत्री के रूप में यूपी के करोड़ों नागरिकों को उन्होंने सीधा लाभ पहुंचाया. श्रद्धांजलि के बाद कैबिनेट की बैठक स्थगित कर दी गई. कैबिनेट की बैठक अब बुधवार को आयोजित की जाएगी. कैबिनेट बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने राज्यपाल के निधन पर दुख जताया.
मध्यप्रदेश में 5 दिन का राजकीय शोक
राज्यपाल लालजी टंडन के निधन के बाद मध्यप्रदेश में 5 दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है. इसके बाद मंत्रालय और शासकीय बिल्डिंगों पर लगे तिरंगे झंडे को झुका दिया गया है. राजकीय शोक के चलते मध्यप्रदेश में 5 दिनों तक कोई भी शासकीय कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे. मंगलवार को सभी सरकारी कार्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया गया है.