भोपाल।गृह एवं जेल मंत्री बाला बच्चन ने जेलों में संचालित उद्योग, कौशल विकास एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालन के लिए 5 करोड़ का स्थाई फंड बनाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने तकनीकी शिक्षा विभाग के समन्वय से बंदियों को वोकेशनल ट्रेनिंग उपलब्ध कराने को भी कहा है.
कैदियों के कौशल उन्नयन के लिए बनेगा पांच करोड़ का स्थाई फंड, बंदियों को मिलेगी वोकेशनल ट्रेनिंग - कैदियों के कौशल उन्नयन के लिए बनेगा 5 करोड़ का स्थाई फंड
गृह एवं जेल मंत्री बाला बच्चन ने 'मध्यप्रदेश कौशल विकास एवं व्यावसायिक बोर्ड' की पहली उच्च स्तरीय बैठक ली. इसमें मंत्री ने कैदियों के लिए 5 करोड़ का स्थाई फंड बनाने के निर्देश दिए हैं.
जेलों में प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए गठित 'मध्यप्रदेश कौशल विकास एवं व्यावसायिक बोर्ड' की पहली उच्च स्तरीय बैठक में जेल मंत्री बाला बच्चन ने केन्द्रीय जेल भोपाल, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और सागर को विशेष उत्पादों के लिए हब के रूप में विकसित करने के लिए कहा है.
उन्होंने इन जेलों में उत्पादित सामग्री के विक्रय के लिए आउटलेट स्थापित करने पर बल दिया. बैठक में इन जेलों में उत्पादन एवं वित्तीय प्रबंधन के लिए योजना का अनुमोदन भी किया. बैठक में प्रमुख सचिव जेल एस.एन. मिश्रा, सचिव जेल राजीव दुबे, महानिदेशक जेल संजय चौधरी सहित उद्योग, श्रम एवं अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.