मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पांच दशक पुरानी जर्जर वाटर टैंक तोड़ने की तैयारी, रहवासियों की शिकायत के बाद जागा निगम - jarjar tanki

शहर के शाहजहाना बाद में जर्जर हो रही 45 साल पुरानी टंकी को तोड़ा जाएगा. जिसके चलते आसपास के पूरे इलाके को खाली करवा कर बिजली की सप्लाई बंद कर दी गई है.

जर्जर टंकी

By

Published : Jun 12, 2019, 3:08 PM IST

भोपाल। राजधानी के शाहजहानाबाद की पुरानी अदालत के पास बनी जर्जर पानी की टंकी को नगर निगम गिराने की तैयारी कर रहा है. निगम अमला सबसे पहले टंकी के नीचे के हिस्से को धीरे-धीरे तोड़ रहा है. एहतियात के तौर पर टंकी के आसपास के पूरे इलाके को खाली करवा लिया गया है और बिजली की सप्लाई बंद कर दी गई है. साथ ही टंकी के पास के पेडों को हटा दिया गया है.

तोड़ी जाएगी 45 साल पुरानी टंकी

टंकी करीब 45 साल पुरानी है, जिसमें 2012 से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है. नगर निगम ने इसे 2015 में ही जर्जर बता दिया था और तोड़ने की बात कही थी, लेकिन 4 साल बाद अब बारिश के मौसम से पहले इसे तोड़ने की प्लानिंग है. कई बार रहवासी जर्जर टंकी को लेकर अधिकारियों से शिकायत कर चुके थे. इसी को ध्यान में रखते हुए नगर निगम अब इसे तोड़ने का फैसला लिया है.

टंकी को तोड़ने के पहले सुरक्षा के भी पूरे इंतजाम कर लिये गए हैं. टंकी की ऊंचाई तकरीबन 45 से 50 फीट है, इस बात को ही ध्यान में रखते हुए आसपास के इलाके को खाली कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details