भोपाल।राजधानी में पिस्टल की नोक पर सरेराह लोहा कारोबारी का अपहरण कर 45 लाख की मांग की गई. भेल ग्राउंड में खड़े बदमाशों ने फरियादी की कार में ही उन्हें बंधक बनाया.आरोपी उन्हें मिसरोद स्थित आशिमा माल तक लेकर पहुंचे. रास्ते में मारपीट के साथ ही बदमाश उन्हें जान से मारने की धमकी देते रहे. जान से न मारने के एवज में 45 लाख रुपए की मांग की गई. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
सीसीटीवी फुटेज कंगाल रही है पुलिस :मंगलवार देर रात आला अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया और फरियादी से पूछताछ की. संदेहियों को सीसीटीवी फुटेज में खंगाला जा रहा है. अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. बता दें कि पद्मनाभ नगर में अंकुर मित्तल रहते हैं. वह इंडस्ट्रीयल एरिया में लोहे का सरिया व चादरें बेचने का थोक कारोबार करते हैं. भेल ग्राउंड के पास में स्थित एक पान की दुकान पर वह पान खाने रुके थे.
कारोबारी की कार में ही अपहरण :पान लेने के बाद वह कार में बैठे तो बाइक पर सवार दो आरोपी आए. उन्होंने फरियादी की कार का गेट खोला. एक ड्रायविंग सीट के साइड में बैठा, जबकि दूसरा पिछली सीट पर साइड में बैठा. इन युवकों ने फरियादी से हाल पूछा और पिस्टल निकालकर उनकी कमर में अड़ा दी. विरोध न करने की धमकी देते हुए कहा कि जहां कहें कार वहां ले चलो. फरियादी उनके बताए अनुसार होशंगाबाद रोड तरफ गया. रास्ते में आरोपियों ने कहा कि बहुत ज्यादा कमा रहे हो, कुछ हिस्सा हमें भी दिया करो. आरोपियों ने उनको जान से मारने के एवज में 45 लाख रुपए की मांग की.