भोपाल।राजधानी भोपाल के शास्त्री नगर में महिला मंडल एवं पुरुष उत्थान समिति ने वैक्सीनेशन कार्यक्रम का आयोजन किया, यह वैक्सीनेशन रंगपंचमी के दिन आयोजित किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग वैक्सीनेशन कराने पहुंचे. राजधानी भोपाल में हर दिन 500 के लगभग कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं.
- 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को लगा टीका
समिति की अध्यक्ष कविता अनुरागी ने बताया कि यहां टीकाकरण का आयोजन किया गया है जिसमें 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाया जा रहा है. वहीं जिन्हें गंभीर बीमारी है उन्हें भी टीका लगवाने की अपील की गई है, लेकिन जो लोग टीकाकरण करा रहे हैं, उनकी उम्र 45 वर्ष से अधिक होने पर ही टीकाकरण कराया जा रहा है. इस दौरान समिति के कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.