मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

355 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला मंगलवार को EVM में होगा कैद, CRPF की 84 कंपनियां तैनात - अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र

मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों में 3 नवंबर को मतदान होगा. 9361 मतदान केंद्रों पर 63 लाख 67 हज़ार 551 मतदाता वोट डालेंगे. 3038 संवेदनशील और 14 सौ अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं.

Election commission
चुनाव आयोग

By

Published : Nov 2, 2020, 2:59 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों में 3 नवंबर को मतदान होगा. 9361 मतदान केंद्रों पर 63 लाख 67 हज़ार 551 मतदाता वोट डालेंगे. 3038 संवेदनशील और 14 सौ अति संवेदनशील मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं. मतदान में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाए रखने के लिए केंद्रीय पुलिस बल की 84 कंपनियों को तैनात किया गया है.

एक लाख 74 हजार युवा पहली बार करेंगे मतदान

उपचुनाव में 63 लाख 67 हजार मतदाता 355 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. इनमें 33.72 लाख पुरुष और 29.77 लाख महिला मतदाता हैं. 1 लाख 74 हजार युवा वोटर पहली बार वोट डालेंगे. 28 विधानसभा सीटों पर 80 साल से ज्यादा उम्र के 71 हजार 627 मतदाता हैं. कोरोना संक्रमण को देखते हुए इन बुजुर्ग मतदाताओं से पोस्टल बैलेट के जरिए वोट डलवाए गए हैं. वहीं 60 से 79 साल के मतदाताओं की संख्या 6 लाख 36 हजार 519 है. वहीं थर्ड जेंडर के 198 मतदाता सर्विस वोट 18 हजार 737 हैं. मतदान के लिए 9361 मतदान केंद्र और 1441 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 23558 बैलट यूनिट और 23053 वीवीपैट का उपयोग होगा.

कोरोना गाइडलाइन के मद्देनजर उपचुनाव की तैयारियां पूरी, सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

28 विधानसभा क्षेत्र में से 11 विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं, जो चार राज्यों राजस्थान. उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा से लगे हैं. मतदान के लिए बनाए गए 9361 मतदान केंद्रों में से 3038 मतदान केंद्र संवेदनशील और 1400 अतिसंवेदनशील बनाए गए हैं. मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मतदान केंद्रों पर नजर रखने के लिए 250 उड़न दस्ते 173 एसएसटी और 293 पुलिस के नाकों की व्यवस्था की गई है.

28 सीटों पर 355 उम्मीदवार

22 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में 355 उम्मीदवार अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें बीजेपी कांग्रेस और बसपा ने सभी 28 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं समाजवादी पार्टी ने 14 और 179 निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं.

मतदान के लिए मिलेंगे ग्लब्स

कोरोना संक्रमण के बीच हो रहे उप चुनावों को देखते हुए चुनाव आयोग ने व्यापक तैयारियां की है. मतदान केंद्रों पर इस बार मतदान के लिए कतारों में 2 गज की दूरी पर गोले बनाए जाएंगे.

  • सभी को मास्क लगाकर ही मतदान केंद्रों पर प्रवेश दिया जाएगा
  • ईवीएम का बटन दबाने के लिए क्लब दिए जाएंगे
  • मतदान केंद्रों पर सैनिटाइजर और हाथ धोने के लिए साबुन और पानी के इंतजाम किए जाएंगे
  • मतदान के लिए पहुंचने वाले मतदाताओं का तापमान मापा जाएगा
  • तय मापदंड से ज्यादा टेंपरेचर आने पर मतदान के आखिरी घंटे में मतदान करने का मौका दिया जाएगा
  • बुजुर्ग और महिला मतदाताओं को इंतजार के लिए वेटिंग रूम बनाए जाएंगे.

मध्य प्रदेश में कुल विधानसभा सीट -230

  • बहुमत के लिए जरूरी- 116
  • बीजेपी -107
  • कांग्रेस - 87
  • बहुजन समाज पार्टी -2
  • समाजवादी पार्टी -1
  • निर्दलीय विधायक - 4
  • इस्तीफे के बाद एक सीट और रिक्त हुई

ABOUT THE AUTHOR

...view details