भोपाल। खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि ये देश के लिए गौरव की बात है कि शतरंज का जिस देश मे जन्म हुआ, वर्तमान में कई वर्षों के बाद पुनः भारत में चेस ओलंपियाड का आयोजन हो रहा है. हर खेल का समय आता है, अब भारत में शतरंज का समय है. सिंधिया ने कहा कि भारत में शतरंज के 74 ग्रैंड मास्टर हैं. भारत में आयोजित होने वाले ओलंपियाड से बहुत से खिलाड़ी प्रोत्साहित होंगे.
एमपी के शहरों के भ्रमण के बाद मशाल दिल्ली जाएगी :खेल मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश को ये मौका मिल रहा है कि शतरंज ओलंपियाड मशाल उज्जैन, इंदौर, भोपाल, सांची और ग्वालियर के प्रमुख स्थलों का भ्रमण कर नई दिल्ली के लिए रवाना होगी. इस अवसर पर खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को ग्रैंड मास्टर अनुराग महामल ने 44वें शतरंज ओलंपियाड की मशाल सौंपी. खेल मंत्री सिंधिया ने मशाल को आगे की यात्रा के लिए चेस एसोसिएशन एडहॉक कमेटी के अध्यक्ष गुरमीत सिंह को सौंपी.