मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मिशन मजबूर वापसी! वड़ोदरा में फंसे 431 मजदूरों ने घर पहुंचने पर जताई खुशी - वडोदरा में फंसे 431 मजदूर

लॉकडाउन में गुजरात में फंसे मजदूरों ने घर वापसी पर खुशी जताई, साथ ही सरकार का धन्यवाद भी किया है.

431-trapped-laborers-brought-back-to-madhya-pradesh
431 मजदूरों को MP लाया गया वापस

By

Published : Apr 26, 2020, 1:41 PM IST

वड़ोदरा/भोपाल। दुनिया भर में कोरोना तांडव मचा रहा है. कोरोना के चलते कई देशों में लॉकडाउन है. देश की सीमाओं को सील कर दिया गया है. भारत में भी कोरोना की दस्तक के साथ लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन के चलते कई लोग जहां थे, वहीं रह गए. जिसमें सबसे ज्यादा परेशानी दिहाड़ी मजदूरों को हुई. जो कमाते-खाते थे, उनके आय पर लॉक लग गया, ऐसे में परेशान मजबूर अपने-अपने घरों को वापस जाने लगे. ऐसा ही कुछ गुजरात में देखने को मिला. जहां फंसे 431 मजदूरों को वापस मध्यप्रदेश भेजा गया.

431 मजदूरों को MP लाया गया वापस

मध्यप्रदेश के हजारों मजदूर अपना परिवार पालने के लिए दूसरे राज्यों में मजदूरी करने जाते हैं. जहां मजदूरी कर अपना और परिवार का पेट पालते हैं. लेकिन लॉकडाउन ने इन मजदूरों की मुश्किलें बढ़ा दी है. ऐसे ही मध्यप्रदेश के 431 मजदूर गुजरात के वड़ोदरा में फंस गए थे, जिन्हें 16 बसों से मध्यप्रदेश वापस लाया गया. ये मजदूर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से हैं. इन मजदूर में से एक सागर जिले का रहने वाला है. जिसका कहना है कि घर जाने की खुशी हो रही है. वे जैसे यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे, वैसे ही अपने घर पर भी करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details