भोपाल। प्रदेश में कोरोना (Corona) के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान (vaccination campaign) युद्ध स्तर पर जारी है. इस बीच महू (mhow) से राहत भरी खबर सामने आई है. यहां सैन्य क्षेत्र (military field) में पॉजिटिव मरीजों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है. शनिवार को जिले में दो पॉजिटिव मिले थे, जिनमें से एक महू सैन्य क्षेत्र से था, जबकि रविवार को जिले में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया. ऐसे में अब सैन्य क्षेत्र के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 43 हो गई है. सेना के 43 संक्रमितों का मिलिट्री हॉस्पिटल (Military Hospital) में उपचार जारी है. वहीं शहरी क्षेत्र में एक्टिव मरीजों की संख्या 55 है, जबकि प्रदेश में सक्रिया मामलों की संख्या 116 है.
सैन्य क्षेत्र में आवागन पर प्रतिबंध
बता दें कि सैन्य क्षेत्र में पॉजिटिव मरीजों (corona positive case) के मिलने के बाद यहां स्थित आर्मी कॉलेज के सभी गेट बंद कर दिए गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार, मरीजों के स्वस्थ होने तक यहां आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. हालांकि, मरीजों के ठीक होने में कितना समय लगेगा, इस संबंध में कोई सटीक जानकारी नहीं है, संभवता: 10 से 15 दिन का समय लग सकता है. दरअसल, पूर्व सैन्य क्षेत्र में सबसे पहले 5, कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद से सैन्य प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया, जिसके बाद जांच करने पर 30 और बीते शुक्रवार को 7 नए पॉजिटिव मरीज पाए गए थे, जोकि ए (A) सिम्टोमैटिक हैं.
सेना के कुल 43 जवान कोरोना पॉजिटिव
राहत की बात ये है कि महू में नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की फिलहाल, कोई सूचना नहीं है. मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों ट्रैनी सैन्य अधिकारी सहित कुल 115 का स्टाफ हायर कमांड की ट्रेनिंग लेने राजस्थान, गोवा आदि राज्यों में गया था. जवानों के लौटने के बाद जब उनका कोरोना टेस्ट किया गया, तो कुल जवानों में से 5 पॉजिटिव पाए गए.सेना के 5 जवान पॉजिटिव पाए जाने के बाद बिना किसी देरी के सभी जवानों के सैंपल लिए गए, तो पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 43 तक पहुंच गई.