मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में कोरोना के 4043 नए मामले, 24 घंटे में 13 मरीजों की मौत - Corona status in Gwalior

मध्यप्रदेश में बुधवार को 4,043 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 3,18,014 हो गई है. बुधवार को कोरोना संक्रमित 13 मरीजों की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 4,086 हो गया है. आज 2,126 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 2,87,869 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 26,059 मरीज एक्टिव हैं.

Design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : Apr 7, 2021, 9:21 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के बिगड़ते हालात को देखते हुए राज्य सरकार ने छिंदवाड़ा जिले में गुरुवार रात 8:00 बजे से से सात दिन का टोटल लॉकडाउन लगा दिया है. शाजापुर शहर में आज रात से दो दिन का टोटल लॉकडाउन लगा दिया गया है. सभी नगरीय क्षेत्रों में कल से नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा. एमपी में बुधवार को 4,043 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 3,18,014 हो गई है. बुधवार को कोरोना संक्रमित 13 मरीजों की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 4,086 हो गया है. आज 2,126 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 2,87,869 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 26,059 मरीज एक्टिव हैं.

डिजाइन फोटो

इंदौर में कोरोना की स्थिति

इंदौर में बुधवार को 866 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 74,895 हो गई है. इंदौर में बुधवार को चार कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. अब तक जिले में 981 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि बुधवार को 456 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 67,633 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 6,281 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.

भोपाल में कोरोना की स्थिति

राजधानी भोपाल में बुधवार को 618 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 55,255 हो गई है. बुधवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है, राजधानी में बुधवार तक कुल 641 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं बुधवार को कुल 489 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 49,927 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 4,687 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.

हेल्थ बुलेटिन

जबलपुर में कोरोना की स्थिति

जबलपुर में बुधवार को 269 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 20,551 हो गई है. बुधवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है, जबलपुर में बुधवार तक कुल 275 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं बुधवार को कुल 148 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जबलपुर में अब तक 18,549 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 1,727 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.

हेल्थ बुलेटिन

ग्वालियर में कोरोना की स्थिति

ग्वालियर में बुधवार को 181 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 18,483 हो गई है. बुधवार को एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है, ग्वालियर में बुधवार तक कुल 239 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं बुधवार को कुल 69 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. ग्वालियर में अब तक 17141 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 1104 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details