मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी में कोरोना के 40 नए मामले, संक्रमितों का आकड़ा पहुंचा 2500 के पार - Number of corona patients Bhopal

भोपाल में कोरोना के लगातार मामले सामने आ रहे हैं. अब 40 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, इन सभी मरीजों को आइसोलेट कर इनका इलाज किया जा रहा है.

Bhopal
Bhopal

By

Published : Jun 22, 2020, 11:59 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना का कहर लगातार जारी है. भोपाल में कोरोना संक्रमित 40 नए मरीज मिले हैं. भोपाल में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ढाई हजार के पार पहुंच गई है तो वहीं मध्य प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 12 हजार के करीब पहुंच गई है.

राजभवन के 3 कर्मचारियों की कोरोना जांच रिपोर्ट आज फिर पॉजिटिव मिली है. इसके अलावा बागमुगालिया नई बस्ती से 6 लोग संक्रमित मिले हैं. कोहेफिजा से 4, बैरागढ़ से 3, अन्ना नगर से 3, कोटरा से 2 नए मामले मिले हैं. शाहजहांबाद, ऐशबाग, वर्धमान कॉम्प्लेक्स, ईदगाह हिल्स से भी कोरोना संक्रमित नए मरीज मिले हैं. कोरोना संक्रमित बीजेपी विधायक का ड्राइवर भी पॉजिटिव पाया गया है.

भोपाल में नए केस सामने आने के बाद संख्या बढ़कर 2545 हो गई है, हालांकि इनमें से 1700 से ज्यादा लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. शेष लोगों को अस्पताल, होम आइसोलेशन और क्वारेंटाइन सेंटर में इलाज चल रहा है, साथ ही जिले में कोरोना के कारण 78 लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details