मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में कोरोना का कहर जारी, 40 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव - Hamidia Hospital of Bhopal

भोपाल में आज 986 कोरोना सैंपल की रिपोर्ट आई है, जिसमें 40 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसमें से 38 मरीज भोपाल के हैं, 1 सीहोर और 1 पुणे का है.

40 new corona infected patients found in Bhopal
भोपाल में कोरोना का कहर जारी

By

Published : May 23, 2020, 12:24 AM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में आज 40 संदिग्धों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, जिसमें से 38 भोपाल,1 सीहोर और एक पुणे की रिपोर्ट शामिल है. इसके साथ ही 2 मौतों की पुष्टि आज स्वास्थ्य विभाग ने की हैं.

मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी के मुताबिक आज मिले 986 सैंपल्स में से 40 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी मरीजों को कोविड-19 के चिन्हाकित अस्पतालों में भर्ती किया गया है.

वही 2 मरीजों की मृत्यु भी दर्ज की गई है. आंकड़ों की बात करें तो भोपाल में अब तक 1 हजार 180 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 42 की अब तक मौत दर्ज की गई है.

इसके साथ ही चिरायु अस्पताल से 32 और हमीदिया अस्पताल से आज 2 मरीजों को कोरोना संक्रमण से मुक्त होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया. डिस्चार्ज होने वालों में गांधी मेडिकल कॉलेज की एक जूनियर डॉक्टर भी शामिल है.

हमीदिया अस्पताल से आज पहली बार 2 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया, यह दोनों मरीज इलाज के शुरुआती दौर में गम्भीर रूप से बीमार थे पर इलाज के बाद यह दोनों पूरी तरह से संक्रमण मुक्त हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details