मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

4 राज्यों की बस परिवहन सेवा 23 मई तक स्थगित - बस परिवहन सेवा स्थगित

प्रदेश सरकार ने 23 मई तक चार राज्यों उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और छत्तीसगढ़ से बसों का संचालन बंद कर दिया है. पिछले जारी किए गए आदेश में बसों का संचालन बंद होने की अवधी 17 मई थी.

Bus transport service suspended
बस परिवहन सेवा स्थगित

By

Published : May 16, 2021, 7:51 PM IST

Updated : May 16, 2021, 7:59 PM IST

भोपाल।कोरोना वायरस के संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. सरकार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और छत्तीसगढ़ राज्य से आने तथा जाने वाले बस परिवहन संचालन को 23 मई तक प्रतिबंधित किया है. इन प्रदेशों से आने वाली परिवहन सेवाएं बंद रहेंगी.

  • 23 मई तक बंद रहेगी बसें

भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया कि ने बताया कि उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और छत्तीसगढ़ राज्य से आने तथा जाने वाले बस परिवहन संचालन को स्थगित करने की अवधि बढ़ाकर 23 मई कर दी गई है. इस संबंध में राज्य शासन ने आदेश जारी कर दिए हैं. पिछले आदेश के अनुसार महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ राज्य से आने वाली बसों का संचालन बंद हुआ था, लेकिन अब सरकार ने राजस्थान और उत्तरप्रदेश से आने वाली बसों पर भी रोक लगा दी है.

मध्य प्रदेश से चार राज्यों के लिए बस परिवहन सेवा बंद

  • 17 मई तक बंद था संचालन

मध्य प्रदेश सरकार ने पिछले दिनों बस का 25 प्रतिशत तक किराया बढ़या था. इसके बाद सरकार ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए 15 से 17 मई तक चार राज्यों का बस संचालन बंद कर दिया था. अब सरकार ने संचालन को बंद करने की अवधी 17 से बढ़ाकर 23 कर दी है.

Last Updated : May 16, 2021, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details