भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार IAS-IPS के तबादले किए जा रहे हैं. एक बार फिर राज्य शासन ने एडीजी और आईजी स्तर के 4 IPS अधिकारियों की नई पदस्थापना की है. माना जा रहा है कि पुलिस विभाग में प्रशासनिक कसावट लाने के लिए राज्य सरकार अधिकारियों को इधर से उधर कर रही है.
4 आईपीएस अफसरों को नई पदस्थापना
राज्य शासन ने एडीजी और आईजी स्तर के 4 आईपीएस अफसरों की नई पदस्थापना की है. एडीजी जीपी सिंह को एडीजी विजिलेंस बनाया गया है. 3 फरवरी को राज्य शासन ने उन्हें नक्सल विरोधी अभियान से हटाकर अजाक की कमान सौंपी थी. बताया जाता है कि जीपी सिंह नई पदस्थापना से खुश नहीं थे लिहाजा उन्हें विजिलेंस में भेजा गया है.
इन अधिकारियों को भी मिली नई पदस्थापना
- एडीजी अजाक जीपी सिंह को एडीजी सतर्कता बनाया गया
- एडीजी काउंटर इंटेलिजेंस एवं एटीएस राजेश गुप्ता को एडीजी अजाक बनाया गया
- आईजी राकेश गुप्ता को आईजी गुप्त वार्ता पुलिस मुख्यालय बनाया गया
- आईजी एसएएफ ग्वालियर रेंज संतोष कुमार सिंह को आईजी गुप्त वार्ता पुलिस मुख्यालय बनाया गया