भोपाल।केंद्र सरकार ने अनुसूचित जाति के छात्रों को नए साल का तोहफा दिया है. अनुसूचित जाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने कहा कि सरकार के इस फैसले से आने वाले पांच साल में करीब चार करोड़ अनुसूचित जाति के छात्रों को करीब 59 हजार करोड़ की छात्रवृत्ति मिलेगी. मोदी सरकार के इस फैसले का लाल सिंह आर्य ने स्वागत किया है.
5 साल में 4 करोड़ छात्रों को मिलेगी छात्रवृत्ति
अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह का कहना है कि पिछले 70 साल में कांग्रेस सरकार ने कभी अनुसूचित जाति के छात्रों की छात्रवृत्ति नहीं बढ़ाई, लेकिन अब मोदी सरकार ने यह फैसला किया है कि आने वाले 5 सालों में देश के करीब चार करोड़ छात्रों को 59 हजार करोड रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी. इस योजना के तहत 60 प्रतिशत की राशि केंद्र सरकार देगी. बाकी 40 प्रतिशत की राशि प्रदेश सरकार देगी. हर साल केंद्र का हिस्सा 5 प्रतिशत बढ़ता जाएगा. यानी आने वाले पांच साल में ये राशि 85 प्रतिशत हो जाएगी. जिसे केंद्र सरकार देगी. आर्य के अनुसार इस छात्रवृत्ति से पोस्ट मैट्रिक छात्रों को फायदा होगा. वह अपनी आने वाली पढ़ाई को और बेहतर तरीके से कर पाएंगे.
एक करोड़ छात्रों की कराएंगे वापसी