मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

17 लाख रुपए का गांजा जब्त, चार तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे - Accused arrested Madhya Pradesh

कवर्धा में पुलिस ने रविवार को 17 लाख 75 हजार रुपये का गांजा बराबमद किया है. साथ ही पुलिस ने गांजे के साथ दो वाहन और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिले बताये जा रहे हैं, जो गांजा की खेप पहुंचाने रायपुर जा रहे थे. लेकिन चिल्फी पुलिस ने उसके पहले तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.

Four people of Madhya Pradesh arrested for smuggling cannabis
गांजा तस्करी कर रहे मध्य प्रदेश के चार लोग गिरफ्तार

By

Published : Jun 29, 2020, 6:16 AM IST

कवर्धा/भोपाल: पुलिस को एक बार फिर गांजा तस्करों को धर दबोचने में बड़ी कामयाबी मिली है. जानकारी के मुताबिक दो अलग-अलग गाड़ियों से 135 किलो 200 ग्राम गांजा के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जब्त गांजा की अनुमानित कीमत 17 लाख 75 हजार रुपये का बताई जा रही है. चिल्फी पुलिस की अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

दरअसल, चिल्फी थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि, मध्यप्रदेश की ओर से छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले मे दाखिल होने एक कार और दूसरी मालवाहक वाहन आ रही है, जिसमें बैठे हुए व्यक्तियों की गतिविधियां संदिग्ध हैं. सूचना मिलने के बाद छत्तीसगढ़ के सरहदी सीमा चिल्फी थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी ने तत्काल नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग कार्रवाई शुरू कर दी.

गांजा तस्करी कर रहे मध्य प्रदेश के चार लोग गिरफ्तार

85 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद

मुखबिर की सूचना के आधार पर एक कार चेकपोस्ट पर आकर रुकी. कार में दो लोग सवार थे, जिनसे जब पुलिस ने पूछताछ की, तो आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने वाहन की चेकिंग करके वाहन से 85 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया गया. दोनों आरोपियों को पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर वाहन और गांजा जब्त कर लिया. जब्त गांजे की कीमत लगभग 9 लाख 25 हजार रुपये बताई जा रही है. आरोपियों से पूछताछ में खुद को मध्यप्रदेश निवासी बताया है, जो रायपुर जा रहे थे.

17 लाख 75 हजार रुपये का गांजा जब्त

कुछ देर बाद दूसरे वाहन को भी चेकपोस्ट पर रोका गया. वाहन की तलाशी लेने पर 50 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया, साथ ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया. 407 वाहन से जब्त किए गए गांजे की कीमत 8 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने चार आरोपियों के पास से कुल 17 लाख 75 हजार रुपये का गांजा जब्त की है.

चिल्फी पुलिस की अब तक की बड़ी कार्रवाई

पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में परमानंद दुबे, जगदीश प्रसाद, शंभू सिंह मीणा, पवन कुमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. बताया जा रहा है, चिल्फी पुलिस की ये अब तक की सबसे बड़ी कारवाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details