मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस - सीसीटीवी

राजधानी में लूट करने वाले 4 लोगों को पुलिस ने ट्रेस कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, जिनसे वारदात के बारे में पूछताछ की जा रही है.

4-accused-arrested-for-robbery-bhopal
लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 25, 2020, 8:27 PM IST

भोपाल। राजधानी में लगातार लूट की वारदातें सामने आ रही थी, जिसके चलते पुलिस के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई थी. 3 दिनों के अंदर लगभग 7 लूट की वारदातें राजधानी में हुई थी. पुलिस ने इन वारदातों को लेकर आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज वायरल कर ₹10,000 का इनाम भी घोषित कर दिए थे. इसके चलते पुलिस ने 4 आरोपियों को अलग-अलग थाना क्षेत्र में हिरासत में लिया है.

लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

बता दें लूट की वारदातों को लेकर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी वायरल किए थे और भोपाल डीआईजी इरशाद वली ने आरोपियों के ऊपर ₹10,000 का इनाम भी घोषित किया था, जिसके चलते हैं पुलिस चौकन्ना हो गई थी और लगातार आरोपियों को पकड़ने का काम कर रही थी. इसी तारतम्य में राजधानी के ऐशबाग पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है, जिसमें एक आरोपी नाबालिग भी है.

वहीं राजधानी ने हनुमानगंज थाना क्षेत्र में भी पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है. इसके बाद में पकड़े गए आरोपियों ने गोविंदपुरा की दो लूट और एमपी नगर की एक लूट भी कबूल की है. पुलिस का कहना है कि इन लुटेरों से और भी लूटो का खुलासा हो सकता है. पुलिस दावा कर रही है कि और भी जो लूटी हुई है उन्हें भी जल्द ही ट्रेस कर आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details