भोपाल। राजधानी भोपाल में जहां एक ओर कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं. तो वहीं कोविड 19 अस्पतालों में कोरोना संक्रमण के मरीज भी लगातार ठीक हो रहे हैं. शनिवार को राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 39 नए मामले सामने आए तो वहीं चिरायु मेडिकल कॉलेज एन्ड हॉस्पिटल और शासकीय होम्योपैथी चिकित्सालय से कुल 30 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद डिस्चार्ज किया गया.
राजधानी में करीब हर क्षेत्र से कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. शनिवार को बाणगंगा स्लम क्षेत्र,सीआरपीएफ कैम्पस, कोटरा, करोंद, बागसेवनिया टीला जमालपुरा समेत कई क्षेत्रों से लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. राजधानी के नए हॉटस्पॉट बाणगंगा क्षेत्र से शनिवार को कोरोना वायरस के 11 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें 2 साल की बच्ची भी कोरोना से संक्रमित है.
राजधानी भोपाल में मिले 39 नए मरीज, 30 लोगों ने जीती कोरोना से जंग
राजधानी भोपाल में जहां एक ओर कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर कोरोना से लड़ रहे मरीजों की स्वस्थ होने की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. शनिवार को राजधानी 30 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर रवाना हो गए.
इसके अलावा बंगरसिया के सीआरपीएफ कैंपस में भी कोरोना से संक्रमित एक युवक मिला है.वहीं उच्च शिक्षा विभाग के ओएसडी की कोरोना संक्रमण से हालत बिगड़ने के बाद चिरायु अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण से ये 62वीं मौत है.
कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की बात करें तो आज भोपाल के चिरायु मेडिकल कॉलेज से 28 मरीजों कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के बाद डिस्चार्ज किया गए. ठीक होने वालों में 8 महीने और 16 महीने के 2 बच्चे भी शामिल हैं. इसके साथ ही 3 बुजुर्ग भी आज कोरोना वायरस संक्रमण से इलाज के बाद पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.