भोपाल। शिवराज सरकार ने उपचुनाव से पहले एक बार फिर आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. राज्य शासन ने सोमवार को 39 अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी है.
उपचुनाव से पहले 39 IPS अधिकारियों का हुआ तबादला, देखिए किसे कहां मिली नई जिम्मेदारी - 39 IPS अफसरों के तबादले
शिवराज सरकार ने उपचुनाव से पहले एक बार फिर आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. राज्य शासन ने सोमवार को 39 अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी है.
मध्यप्रदेश में कोरोना संकट के बीच प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले का दौर लगातार जारी है. इसी कड़ी में सरकार ने आज भी आईपीएस अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है. जारी आदेश में 39 आईपीएस अधिकारियों का नाम शामिल हैं. यह आदेश मंत्रालय वल्लभ भवन के गृह विभाग से जारी किया गया है
बता दें कि, सरकार ने आज ही प्रदेश बड़ी संख्या में डीएसपी स्तर के अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. राज्य शासन ने इसके आदेश जारी किए हैं. जारी आदेश के अनुसार आशुतोष द्विवेदी को SDOP देवसर, जिला- सिंगरौली भेजा गया है. वहीं सुमित अग्रवाल को SDOP दतिया बनाया गया है. सतीश दुबे को डीएसपी-पीएचक्यू की जिम्मेदारी दी गई है.