भोपाल।गुजरात के अहमदाबाद में चल रहे राष्ट्रीय खेलों में मध्य प्रदेश के खिलाड़ी कमाल दिखा रहे हैं. राज्य के बेटे-बेटियों के जौहर की बदौलत मध्य प्रदेश का दबदबा बना हुआ है. साबरमती वेन्यू-1 में आयोजित हुए रोइंग में 2 किलोमीटर महिला सिंगल स्कल ओपन वर्ग में मध्यप्रदेश राज्य वॉटर स्पोर्ट्स अकादमी ऑफ एक्सलेंस की खुशप्रीत कौर ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया.
पूनम और गुरवाणी को कांस्य पदक: रोइंग के W-2 पेयर इवेंट में अकादमी की ही अंजलि शिवहरे और दिलजीत कौर ने कांस्य पदक और W-2 महिला डबल स्कल इवेंट में पूनम और गुरवाणी ने कांस्य पदक हासिल किया. इसी प्रकार अकादमी के भानू प्रताप और मनमोहन की जोड़ी ने पुरुषों के M-2 Coxless Pair इवेंट में कांस्य पदक अपने नाम किया. (Madhya Pradesh players won 8 medals)
शूटिंग प्रतिस्पर्धा में ऐश्वर्य प्रताप को रजत पदक:राष्ट्रीय खेलों में अहमदाबाद में चल रहे शूटिंग प्रतिस्पर्धा में मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी ऑफ एक्सलेंस के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने 50 मीटर 3 पोजीशन इवेंट में रजत पदक अपने नाम किया. अकादमी के ही अर्जुन ठाकुर ने शूटिंग के पुरुष वर्ग स्कीट इवेंट में कांस्य और शिवानी रैकवार में महिला स्कीट शूटिंग इवेंट में कांस्य पदक हासिल किया. (Aishwarya Pratap won Silver in Shooting)