भोपाल। एमओआईएल (मैंगनीज ओर इंडिया लिमिटेड) मध्य प्रदेश के 5 जिलों में 350 बेड का कोविड केयर सेंटर खोलेगा. मंत्रालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ हुई बैठक में इसका निर्णय लिया गया. कोविड केयर सेंटर में सभी 350 ऑक्सीजन बेड होंगे. इसके लिए मैंगनीज ओर इंडिया लिमिटेड 350 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर भी उपलब्ध कराएगा. साथ ही 50 वेंटिलेटर भी दिए जाएंगे. सीएम चौहान ने इस संबंध में ट्वीट करके भी जानकारी दी.
- इन जिलों में बनाए जाएंगे कोविड सेंटर
मंत्रालय में हुई बैठक में तय किया गया कि यह कोविड केयर सेंटर मंडला, बालाघाट, सिवनी, डिंडोरी और नरसिंहपुर मैं खोले जाएंगे. मंडला में 100 बेड, बालाघाट में 100 बेड, सिवनी में 60 बेड, डिंडोरी में 50 बेड, नरसिंहपुर में 40 बेड का कोविड सेंटर खोल जाएगा. सभी स्थानों पर प्रत्येक बेड पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ही रहेगा, ताकि जरूरत पड़ने पर मरीज को ऑक्सीजन की व्यवस्था की जा सके. बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, मध्य प्रदेश के मंत्री अरविंद भदौरिया और मंत्री रामकिशोर कावरे भी उपस्थित है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसके लिए पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का आभार जताया.