भोपाल।मध्य प्रदेश सरकार मेट्रो क्षेत्र में यातायात सुगम और पॉल्यूशन फ्री करने के उद्देश्य से 340 बसें खरीदने की तैयारी कर रही है. इसको लेकर नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने प्रस्ताव भी तैयार कर लिया है. जिसका मुख्यमंत्री के सामने प्रेजेंटेशन दिया जाएगा. वहीं इस बारे में नगरी प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह का कहना है कि ई -बसों से शहरों को पॉल्युशन फ्री किया जा सकता है.
मेट्रो क्षेत्रों में 340 ई बसें चलाने की तैयारी
शहरों में पॉल्यूशन को कम करने के लिए नगरीय विकास विभाग शहरी क्षेत्रों में 340 की ई बसें चलाने की तैयारी में है. इसको लेकर नगरीय विकास विभाग ने एक मसौदा भी तैयार कर लिया है. उसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने रखा जाएगा. मंत्री भूपेंद्र सिंह का कहना है कि हम इस प्रयोग से शहरों को पोलूशन फ्री कर सकते हैं.
दमोह विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी की होगी जीत
प्रदेश में हाल ही में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए हैं, जिसमें बीजेपी ने बंपर जीत हासिल की है. इसके बाद बीजेपी फिर से उप चुनाव की तैयारी में जुट गई है. हाल ही में दमोह विधायक राहुल लोधी के इस्तीफे के बाद वहां उपचुनाव होना है. संगठन ने नगरी प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह को उपचुनाव का प्रभारी बनाया है. दमोह विधानसभा के चुनाव प्रभारी भूपेंद्र सिंह का कहना है,भारतीय जनता पार्टी ने जो विकास के काम किए हैं, जनता ने उन पर मोहर लगाएगी. आने वाले समय में दमोह विधानसभा सीट पर भी बीजेपी की ही जीत होगी. मंत्री ने कहा कि हमने इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी है.
बीजेपी ने 28 सीटों पर चुनाव की जीत के बाद अब मंडल प्रशिक्षण के माध्यम से निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. दमोह सीट पर भी उपचुनाव होना है , ऐसे में बीजेपी एक बार फिर चुनावी मूड में आ गई है और इसको लेकर अलग-अलग स्थानों पर नेताओं की जिम्मेदारी भी तय करती है.